×

अब नौकरी की टेंशन खत्म! पीएम मोदी ने बांटे 51 हजार नियुक्ति पत्र, आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ा एक और कदम

PM Modi Rozgar Mela: रोजगार मेला देश के 47 शहरों में एक साथ आयोजित किया गया, जिसमें केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों की तरफ से युवाओं को नियुक्ति दी गई।

Priya Singh Bisen
Published on: 12 July 2025 11:30 AM IST (Updated on: 12 July 2025 12:26 PM IST)
PM Modi Rozgar Mela
X

PM Modi Rozgar Mela

PM Modi Rozgar Mela: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शनिवार, 12 जुलाई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देशभर के करीब 51 हजार से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे। यह आयोजन 11 बजे से शुरू हुआ था और इसके माध्यम से केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में नए कर्मचारियों की नियुक्ति होगी।

प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर नियुक्त किए गए युवाओं को संबोधित करते हुए कहा "विकसित और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में युवाओं की भागीदारी सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है।” उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार युवाओं को सशक्त बनाने और उन्हें देश की प्रगति में भागीदार बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है।

पीएम मोदी ने बीते शुक्रवार देर रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट साझा कर इसकी जानकारी देते हुए लिखा, “विकसित और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में युवा साथियों की भागीदारी बढ़ाने के लिए हम कृतसंकल्प हैं। इसी कड़ी में 12 जुलाई को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रोजगार मेले का हिस्सा बनूंगा, जिसमें हजारों युवाओं को नियुक्ति-पत्र सौंपे जाएंगे।”

पूरे देश में 47 स्थानों पर आयोजित हुआ मेला

रोजगार मेला देश के 47 शहरों में एक साथ आयोजित किया गया, जिसमें केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों की तरफ से युवाओं को नियुक्ति दी गई। इसके अंतर्गत अब तक 10 लाख से अधिक नियुक्ति पत्र जारी किए जा चुके हैं।

इन मंत्रालयों में हुआ चयन

नवनियुक्त कर्मचारियों की नियुक्ति रेल मंत्रालय, गृह मंत्रालय, डाक विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, वित्तीय सेवा विभाग, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, तथा अन्य केंद्र सरकार के विभागों में की गई है।

दुनिया भर में भारत की युवा शक्ति की चर्चा - पीएम मोदी

इस अवसर पर युवाओं को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, भारत के नौजवानों को देश और विदेश हर जगह लाभ मिलेगा। देश का मैनुफेक्‍चरिंग सेक्‍टर तेजी से बढ़ रहा है। बीते सालों में हमने मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाये थे। पलई स्‍कीम से 11 लाख से ज्यादा रोजगार के अवसर बढ़े। आज करीब 11 लाख करोड़ रुपये की इलेक्ट्रोनिक मैनुफेक्‍चरिंग पर कार्य तेजी से किया जा रहा है। बीते 11 सालों में पांच गुना से ज्यादा वृद्धि हुई है।

इसी के साथ भारत डिफेंस सेक्टर में भी अपने मजबूत पांव जमा लिए हैं। 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद डिफेंस भारत नए रिकॉर्ड बनाकर सामने आया। पीएम मोदी ने आगे बताया कि सर्वाधिक लोकोमोटिव बनाने वाला देश भारत बन चुका है। चाहे रेल कोच हो, मेट्रो कोच हो। विदेशों में इसका एक्‍सपोर्ट किया जा रहा है। ऑटोमोबाइल सेक्‍टर में तकरीबन 40 बिलियन डॉलर का FDI आया है।

ये रिकॉर्ड तब संभव होता है, जब अधिक से अधिक नौजवानों को रोजगार मिलता है। अब सरकारी कर्मी के तौर पर आपको हरसंभव कोशिश करना है कि देश में मैनुफेक्‍चरिंग सेक्‍टर की गति निरंतर तेजी से बढ़ती रहे। लोगों को मोटिवेट करें। क्योंकि आज हमारा देश विश्व की तीसरी बड़ी इकोनॉमी बनने की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है।

युवाओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, हाल ही में ILO की शानदार रिपोर्ट आई है। जिसमें जिक्र किया गया है कि बीते दशक में भारत में 90 करोड़ से ज्यादा नागरिेकों को वेलफेयर स्‍कीम्‍स के दायरे में लाया गया है। इससे नए रोजगार के भी नए अवसर बने हैं। जैसे पीएम आवास योजना- इसके तहत करीब 4 करोड़ पक्‍के घर बन चुके हैं। करीब 3 करोड़ बनने जा रहे हैं। इसके माध्यम से कई लोगों को रोजगार का सुनहरा अवसर मिला है।

गुणवत्ता और बुनियादी ढांचे में सुधार

PIB के मुताबिक, देश के अलग-अलग हिस्सों से चयनित किये नए युवा सरकारी सेवा में कई क्षेत्रों में काम करेंगे। जिससे सरकारी सेवाओं की गुणवत्ता और बुनियादी ढांचे में सुधार होगा। इससे प्रशासन में नई ऊर्जा और प्रतिबद्धता आएगी।यह सुनिश्चित होगा कि सभी सरकारी विभाग जनता की आवश्यकताओं को पूरा करने में सक्षम बन सकें।

PIB के मुताबिक, पीएम मोदी ने इस राष्ट्रव्यापी रोजगार पहल की शुरुआत 22 अक्टूबर 2022 को की थी। यह पहल सरकार के 'मिशन मोड' दृष्टिकोण का हिस्सा है! जिसका उद्देश्य नए रोजगार के अवसर पैदा करना और सरकारी संस्थाओं की क्षमता को मजबूत करना है।

आधिकारिक आंकड़ों के आधार पर रोजगार मेलों के ज़रिये अब तक 10 लाख से ज्यादा नियुक्ति पत्र जारी किए जा चुके हैं। यह कार्यक्रम भारत के युवाओं की क्षमता का इस्तेमाल करने और उन्हें रोजगार तथा करियर विकास के मौके देने की सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस पूरी प्रक्रिया में योग्यता, पारदर्शिता और दक्षता पर विशेष जोर दिया गया है।

क्यों खास है रोजगार मेला ?

यह रोजगार मेला न सिर्फ युवाओं को रोजगार देगा, बल्कि उन्हें सरकार के कामकाज से जोड़कर राष्ट्र निर्माण में अहम हिस्सेदार भी बनाता है। यह पहल प्रधानमंत्री मोदी की उन योजनाओं का बड़ा भाग है, जिनका मुख्य उद्देश्य युवाओं को सशक्त बनाकर भारत को आत्मनिर्भर बनाना है।

बता दे, इस आयोजन ने एक बार फिर यह महत्वपूर्ण संदेश दिया कि केंद्र सरकार युवाओं की भूमिका को गंभीरता से ले रही है और उन्हें बेहतर मौक़ा देने के लिए निरंतर कार्य कर रही है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Priya Singh Bisen

Priya Singh Bisen

Content Writer

Content Writer

Next Story