×

PM मोदी ने पश्चिम बंगाल को (दी 1010 करोड़ की खास तोहफा! ) CGD परियोजना की शुरुआत, बोले- बंगाल का विकास है देश का भविष्य

PM मोदी ने पश्चिम बंगाल को 1010 करोड़ की CGD परियोजना की सौगात दी। 2.5 लाख घरों को मिलेगी PNG गैस। बोले- बंगाल का विकास है भारत का भविष्य।

Harsh Sharma
Published on: 29 May 2025 2:31 PM IST
Narendra Modi
X

Narendra Modi 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार, 29 मई को पश्चिम बंगाल के लोगों को बड़ी सौगात दी। उन्होंने अलीपुरद्वार और कूचबिहार में 1010 करोड़ रुपये की सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (CGD) परियोजना की नींव रखी। इस प्रोजेक्ट के तहत लगभग 2.5 लाख घरों और 100 से ज्यादा दुकानों और संस्थानों को पाइप के ज़रिए नेचुरल गैस (PNG) मिल सकेगी। जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "बंगाल का विकास ही भारत के उज्जवल भविष्य की नींव है।"

मुझे आपके दर्शन का सौभाग्य मिला: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, "अलीपुरद्वार की यह ज़मीन सिर्फ सीमाओं से नहीं, बल्कि कई संस्कृतियों से जुड़ी हुई है। एक तरफ भूटान की सीमा है, तो दूसरी ओर असम की गर्मजोशी। एक तरफ जलपाईगुड़ी की खूबसूरती है, तो दूसरी ओर कूचबिहार का गौरव। आज मुझे इस समृद्ध धरती पर आप सभी से मिलने का सौभाग्य मिला है।

पश्चिम बंगाल में तेज़ी से हो रहा है विकास: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार पश्चिम बंगाल में बुनियादी सुविधाओं, नए आइडियाज और निवेश को लगातार बढ़ावा दे रही है। उन्होंने कहा कि बंगाल का विकास, पूरे देश की तरक्की की बुनियाद है। सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (परियोजना से लोगों को अब गैस सिलेंडर खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। घर-घर पाइप के ज़रिए सुरक्षित गैस पहुंचेगी। साथ ही, CNG स्टेशन बनने से साफ ईंधन की सुविधा भी बढ़ेगी। इससे पैसे और समय की बचत होगी और पर्यावरण को भी फायदा होगा। यह योजना दिखाती है कि केंद्र सरकार लोगों तक अपनी सुविधाएं सीधे पहुंचाने के लिए कितनी गंभीर है।

सरकार ने गैस वितरण को और मजबूत किया: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि पिछले कुछ सालों में भारत ने ऊर्जा के क्षेत्र में बहुत बड़ी तरक्की की है। हमारा देश अब ऊर्जा पर आधारित अर्थव्यवस्था की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। शहरों में गैस वितरण नेटवर्क 5,520 से ज्यादा जिलों तक पहुंच चुका है। सीएनजी ने ट्रांसपोर्ट में भी बड़ा बदलाव लाया है, जिससे प्रदूषण कम हुआ है। इसका फायदा लोगों के स्वास्थ्य को हुआ है और उनकी जेब पर भी खर्चा कम हुआ है। देश में अब 31 करोड़ से ज्यादा लोगों के पास एलपीजी कनेक्शन हैं। हर घर तक गैस पहुंचाने का सपना अब पूरा हो रहा है। हमारी सरकार ने देश के हर कोने में गैस वितरण नेटवर्क को मजबूत करने का काम किया है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Harsh Sharma

Harsh Sharma

Content Writer

हर्ष नाम है और पत्रकारिता पेशा शौक बचपन से था, और अब रोज़मर्रा की रोटी भी बन चुका है। मुंबई यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन किया, फिर AAFT से टीवी पत्रकारिता की तालीम ली। करियर की शुरुआत इंडिया न्यूज़ से की, जहां खबरें बनाने से ज़्यादा, उन्हें "ब्रेकिंग" बनाने का हुनर सीखा। इस समय न्यूज़ ट्रैक के लिए खबरें लिख रहे हैं कभी-कभी संजीदगी से, और अक्सर सिस्टम की संजीदगी पर हल्का-फुल्का कटाक्ष करते हुए। एक साल का अनुभव है, लेकिन जज़्बा ऐसा कि मानो हर प्रेस कॉन्फ्रेंस उनका पर्सनल डिबेट शो हो।

Next Story