TRENDING TAGS :
PM मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से की बात, गाजा डील को लेकर दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से बात की, गाजा शांति योजना की सफलता पर बधाई दी और व्यापार वार्ता में प्रगति की समीक्षा की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात की और उन्हें गाजा शांति योजना की सफलता पर बधाई दी। प्रधानमंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा, "मैंने अपने मित्र राष्ट्रपति ट्रंप से बात की और गाजा शांति योजना की ऐतिहासिक सफलता पर उन्हें बधाई दी। हमने व्यापार वार्ताओं में प्राप्त प्रगति की भी समीक्षा की। आगामी हफ्तों में आपस में संपर्क बनाए रखने पर सहमति बनी।"
इस बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों और व्यापारिक मामलों पर भी चर्चा की। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रंप के साथ लगातार संपर्क बनाए रखने की इच्छा जताई।
प्रधानमंत्री मोदी का सोशल मीडिया पोस्ट, ट्रंप द्वारा इजरायल और हमास के बीच 20 सूत्री गाजा शांति योजना के पहले चरण पर सहमति बनने की घोषणा के कुछ घंटे बाद आया। ट्रंप ने इस सहमति को इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के मजबूत नेतृत्व का प्रतीक बताया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!