स्टूडेंट सुसाइड पर सियासत: केजरी का PM पर वार, राहुल पहुंचे हैदराबाद

Newstrack
Published on: 19 Jan 2016 11:05 AM IST
स्टूडेंट सुसाइड पर सियासत: केजरी का PM पर वार, राहुल पहुंचे हैदराबाद
X

हैदराबाद.हैदराबाद यूनिवर्सिटी में दलित स्टू़डेंट रोहित वेमुला की खुदकुशी के बाद इस मुद्दे पर सियायत तेज हो गई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर पीएम मोदी को देश से माफी मांगने को कहा है। वहीं, राहुल गांधी मृतक के भाई और स्टूडेंट्स से मिलने हैदराबाद पहुंच गए।

श्रम मंत्री पर भी केस

-श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय के खिलाफ सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया है।

-आरोप है कि दत्तारत्रेय ने एचआरडी मिनिस्टर स्मृति ईरानी को लेटर लिखकर दलित स्कॉलर्स पर कार्रवाई करने को कहा था।

-दत्तात्रेय ने कहा है कि इस सुसाइड से उनका या बीजेपी का कोई लेना-देना नहीं है।

-यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद के वाइस चांसलर अप्पा राव के खिलाफ भी केस दर्ज हुआ है।

क्या है पूरा मामला

-सोशियोलॉजी में पीएचडी कर रहे स्टूडेंट ने रविवार रात हॉस्टल में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया।

-रोहित समेत अंबेडकर यूनियन के पांच दलित स्टूडेंट्स पर एबीवीपी कार्यकर्ता पर हमले का आरोप लगा था।

-21 दिसंबर को उनके हॉस्टल में जाने पर बैन लगा दिया गया। हालांकि, पुलिस ने उन्हें निर्दोष बताया था।

केजरीवाल का ट्वीट

" ये खुदकुशी नहीं हत्या है। ये लोकतंत्र के साथ सामाजिक बराबरी की भी हत्या है। मोदी जी मंत्री को बर्खास्त कर देश से माफी मांगे।"

1 / 2
Your Score0/ 2
Newstrack

Newstrack

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!