TRENDING TAGS :
राहुल गांधी का 'हाइड्रोजन बम' हुआ फुस्स या बड़े धमाके की तैयारी? ब्राजीली लड़की ने किया तीन सबसे बड़े खुलासे, देखें Video
Rahul Gandhi News: राहुल गांधी के 'हाइड्रोजन बम' वाले वोट चोरी के आरोप पर अंतर्राष्ट्रीय धमाका! फर्जी वोटर बताई गई ब्राजीली लड़की Larissa Nery पर तीन सबसे बड़े खुलासे जानिए सच।
Rahul Gandhi News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार हरियाणा विधानसभा चुनाव में कथित 'वोट चोरी' का आरोप लगाते हुए एक महिला की तस्वीर शेयर की थी। उन्होंने दावा किया था कि इस तस्वीर का इस्तेमाल करके कई फर्जी वोट डाले गए थे। अब, वह 'रहस्यमय' महिला खुद सामने आई है और अपनी कहानी बताई है।
कौन हैं ये महिला?
जिस महिला की तस्वीर को लेकर इतना बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा हुआ, उनका नाम लारिसा नेरी (Larissa Nery) है। लारिसा पेशे से मॉडल नहीं, बल्कि एक हेयर ड्रेसर हैं। लारिसा ने खुलासा किया कि जो तस्वीर भारत में वायरल हुई है और जिसे 'फर्जी वोट' से जोड़ा गया, वह वास्तव में आठ साल पुरानी है। उस समय लारिसा की उम्र लगभग 20 वर्ष रही होगी।
नेरी ने कहा: "मुझे भारतीय चुनाव का पता ही नहीं
एक वीडियो पोस्ट करते हुए नेरी ने अपनी हैरानी व्यक्त की। उन्होंने कहा, "मुझे वहाँ (भारत) के चुनाव और वोटिंग के बारे में कुछ भी पता नहीं है। और वे लोग मुझे एक भारतीय के तौर पर दिखा रहे हैं! यह तो पागलपन जैसा है।" पुर्तगाली भाषा में बोलते हुए नेरी ने बताया कि इस घटना के बाद कई भारतीय और विदेशी मीडिया आउटलेट उनका इंटरव्यू लेना चाहते हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में मज़ाक में लिखा, "क्या कमाल है! मैं भारत में फेमस हो गई हूँ! वो भी एक रहस्यमय ब्राजीली मॉडल के तौर पर।"
“There’s this failed politician that lost nearly 100 elections in India, using my old pics to amplify his lies and propaganda against the ruling party. His party members are so obsessed with me and proposing to me in DMs. Yuckk.”
— Mikku 🐼 (@effucktivehumor) November 5, 2025
~Brazilian model whose pic RaGa used 😭😭😭 pic.twitter.com/yjr7iOf8wD
वायरल फोटो की पूरी कहानी
नेरी ने यह भी स्पष्ट किया कि वह कोई पेशेवर मॉडल नहीं हैं। उन्होंने ब्राजील की एक न्यूज़ एजेंसी को बताया कि उन्होंने यह तस्वीर केवल अपने एक दोस्त (फोटोग्राफर) की मदद के लिए खिंचवाई थी। फोटोग्राफर मैथ्यूज फरेरो ने नेरी से उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करने की इजाज़त मांगी थी। इसके बाद से ही उनकी यह साधारण तस्वीर हजारों अलग-अलग जगहों पर इस्तेमाल होने लगी। जब राहुल गांधी ने यह आरोप लगाया, तो लाखों सोशल मीडिया यूजर्स फरेरो को ढूंढने लगे। फोटोग्राफर मैथ्यूज फरेरो को अपना इंस्टाग्राम अकाउंट ही डिलीट करना पड़ा। फरेरो ने बताया कि यूजर्स ने लगभग उनके अकाउंट को हैक ही कर लिया था, और कई अजनबी लोग अजीब-अजीब बातें कर रहे थे। इस तरह, एक साधारण ब्राजीली हेयर ड्रेसर की आठ साल पुरानी तस्वीर ने भारतीय राजनीति में एक बड़ा विवाद खड़ा कर दिया, जिसने न केवल राहुल गांधी के आरोपों को सुर्खियों में लाया, बल्कि तस्वीर की असली मालकिन लारिसा नेरी को भी रातोंरात अंतरराष्ट्रीय चर्चा का विषय बना दिया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


