रामगोपाल ने 'जाति' पर दी सफाई, सीएम योगी को भी लपेटे में लिया; निशाने पर कौन?

Ram Gopal Yadav on CM Yogi: विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर दिए बयान को लेकर समाजवादी पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव ने सफाई पेश की है।

Sonali kesarwani
Published on: 16 May 2025 1:39 PM IST
Ram Gopal Yadav on CM Yogi
X

Ram Gopal Yadav on CM Yogi

Ram Gopal Yadav on CM Yogi: समाजवादी पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव इन दिनों अपने बयानों के चलते सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। ऑपरेशन सिन्दूर की डेली प्रेस ब्रीफिंग देने वाली विंग कमांडर व्योमिका सिंह की जाति को लेकर उन्होने कुछ ऐसा कह दिया कि हर तरफ उनकी जमकर किरकिरी हो रही है। दरअसल मुरादाबाद में एक कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए रामगोपाल ने विंग कमांडर व्योमिका सिंह को हरियाणा की जाटव कह दिया। जिसके बाद हर तरफ़ यही कहा जा रहा है कि राम गोपाल ने सेना और शौर्य का अपमान किया है।

महासचिव रामगोपाल यादव के बयान को लेकर सीएम योगी ने खुद उनका हमला बोला था। सीएम योगी ने बीते दिनों पोस्ट करके कहा था कि सेना की वर्दी 'जातिवादी चश्मे' से नहीं देखी जाती है। भारतीय सेना का प्रत्येक सैनिक 'राष्ट्रधर्म' निभाता है, न कि किसी जाति या मजहब का प्रतिनिधि होता है। सीएम योगी ने अपने बयान में इसे समाजवादियों की तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति करार दिया था। जिसपर अब महासचिव रामगोपाल यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

रामगोपाल यादव का यूपी सरकार पर हमला

रामगोपाल यादव ने बिना सीएम योगी आदित्यनाथ का नाम लिए उनपर हमला बोलते हुए कहा कि कुछ राज्यों में खासकर उत्तर प्रदेश में धर्म, जाति और वर्ग देखकर उनके ऊपर फर्जी मुकदमें किये जाते हैं। यहाँ जाति के नाम पर एनकाउंटर किया जाता है, जाति के नाम पर ही लोगों के ऊपर गैंगस्टर एक्ट लगाकर उनकी संपत्ति जब्त कर ली जाती है। जाति धर्म और वर्ग के नाम पर ही यहाँ महिलाओं पर अत्याचार होता है। यूपी में जाति, धर्म और वर्ग देख कर कर्मचारियों और अधिकारियों की पोस्टिंग कराई जाती है। उन्होंने आगे लिखा कि ऐसे ही वकृति मानसिकता वाले लोगों के बारे में कल मैंने के कार्यक्रम में कहा था कि कर्नल सोफिया का धर्म नाम से पहचान लिए इसलिए गाली दी गयीं। विदेश सचिव मिस्त्री को गाली दीं गयीं अगर इन गाली वाजों को ये पता चल जाता की व्योमिका सिंह जाटव हैं और एयर मार्शल अवधेश भारती यादव हैं, तो ये इन अफसरों को भी गालियाँ देने से बाज नहीं आते ।

सीएम योगी पर साधा निशाना

रामगोपाल ने सीएम योगी पर हमला बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के नाक के निचे से अल्पसंख्यकों, दलितों और पिछड़ों पर बहुत अत्याचार हो रहा है। उन्होने मेरा पूरा बयान सुने बिना ही ट्वीट कर दिया है। जिन मीडिया चैनलों ने इस्लामाबाद और रावलपिंडी पर कब्जा कर लिया था उनसे मुझे कोई शिकायत नहीं क्योंकि उन पर सत्ता पक्ष के अलावा किसी को विश्वास नहीं।

1 / 1
Your Score0/ 1
Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!