Weather Alert: अगले 48 घंटे मूसलाधार बारिश, रेड अलर्ट जारी, दिल्ली-NCR, यूपी, बिहार, उत्तराखंड और हिमाचल में खतरे की घंटी

Weather Alert: 11 अगस्त 2025 के लिए दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का अनुमान लगाया है।

Harsh Sharma
Published on: 10 Aug 2025 7:42 AM IST
Weather Alert: अगले 48 घंटे मूसलाधार बारिश, रेड अलर्ट जारी, दिल्ली-NCR, यूपी, बिहार, उत्तराखंड और हिमाचल में खतरे की घंटी
X

Weather Alert

Weather Alert: देश के कई इलाकों में इस समय तेज बारिश हो रही है। बारिश की वजह से नदियां उफान पर हैं और सड़कों पर पानी भर गया है। पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन (लैंडस्लाइड) और बादल फटने का खतरा बना हुआ है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 10 और 11 अगस्त 2025 के लिए दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का अनुमान लगाया है। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है।

दिल्ली-एनसीआर में दो दिन बारिश के आसार

दिल्ली-एनसीआर में शनिवार को सुबह से शाम तक लगातार बारिश हुई। कई जगह सड़कों पर पानी भर गया। आज भी दिल्ली-एनसीआर में बारिश होने की संभावना है और आसमान में काले बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक रविवार और सोमवार को भी बारिश हो सकती है। इस दौरान दिल्ली का अधिकतम तापमान करीब 34.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 27.5 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

यूपी के कई जिलों में बारिश के आसार

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश जारी है। मौसम विभाग ने लखनऊ, बाराबंकी, गोरखपुर और बहराइच में तेज बारिश का अलर्ट दिया है। अनुमान है कि पश्चिमी यूपी में भी बारिश बढ़ सकती है। इस दौरान तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से कम रह सकता है।

बिहार में भारी बारिश का अलर्ट

बिहार में मानसून तेज हो गया है। बांका, भागलपुर, पूर्णिया और कटिहार समेत कई जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी है। रविवार और सोमवार को राज्य के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। इस दौरान तापमान 30 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा, लेकिन उमस भरी गर्मी महसूस होगी।

हरियाणा में हल्की बारिश के आसार

हरियाणा के मानेसर, झज्जर, रेवारी और नूंह में रविवार और सोमवार को हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है।

उत्तराखंड और हिमाचल में भारी बारिश का अलर्ट

उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। उत्तराखंड के कई जिलों में भूस्खलन का खतरा बना हुआ है, वहीं हिमाचल में भी लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। अगले 48 घंटों में इन दोनों राज्यों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shalini singh

Shalini singh

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!