TRENDING TAGS :
भारत में दिखने लगा 'ट्रंप टैरिफ' का असर, धड़ाम हुआ स्टॉक मार्केट, निवेशकों का हुआ बूरा हाल
Stock Market Collapse: भारत पर ट्रंप टैरिफ का असर, शेयर बाजार धड़ाम, निवेशकों को भारी नुकसान।
Stock Market Collapse: मंगलवार का दिन भारतीय शेयर बाजार के लिए एक 'काला दिन' साबित हुआ। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत पर अतिरिक्त 25% टैरिफ लगाने की औपचारिक घोषणा होते ही, बाजार में भारी गिरावट का सिलसिला शुरू हो गया। यह गिरावट इतनी तेज थी कि कारोबार के अंत तक सेंसेक्स और निफ्टी दोनों बुरी तरह से धराशायी हो गए। इस झटके से न केवल बड़े कॉरपोरेट हाउस, बल्कि छोटे-बड़े निवेशकों के भी लाखों-करोड़ों रुपये डूब गए। ट्रंप के इस फैसले ने भारत-अमेरिका के व्यापारिक संबंधों पर एक बड़ा सवालिया निशान लगा दिया है।
सेंसेक्स-निफ्टी का 'फ्री फॉल'
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 849.37 अंक की भारी गिरावट के साथ 80,786.54 पर बंद हुआ, जो कि एक दिन की बड़ी गिरावटों में से एक है। वहीं, एनएसई का निफ्टी भी 255.70 अंक फिसलकर 24,713.05 पर बंद हुआ। यह गिरावट इस बात का स्पष्ट संकेत है कि बाजार ने ट्रंप के इस कदम को कितना नकारात्मक रूप से लिया है।
बाजार में यह गिरावट अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए अतिरिक्त टैरिफ के कारण आई है। भारत पर पहले से ही 25% रेसिप्रोकल टैरिफ लागू था, जो 1 अगस्त से प्रभावी है। लेकिन अब, भारत की रूसी तेल और हथियार खरीद को मुद्दा बनाते हुए, ट्रंप ने एक और 25% का अतिरिक्त टैरिफ लगाने का ऐलान किया है, जो 27 अगस्त, 2025 से लागू हो गया है। इस घोषणा के बाद भारत, ब्राजील के साथ सबसे ज्यादा 50% ट्रंप टैरिफ झेलने वाला देश बन गया है।
कौन-से शेयर सबसे ज्यादा प्रभावित?
इस गिरावट में देश की कई बड़ी कंपनियों के शेयर बुरी तरह बिखरे नजर आए। लार्जकैप कैटेगरी में SunPharma, Tata Steel, Bajaj Finance, Trent, M&M, Bajaj Finserve, Reliance और Axis Bank के शेयरों में 1.86% से लेकर 3.40% तक की भारी गिरावट दर्ज की गई। सिर्फ लार्जकैप ही नहीं, मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स पर भी इस टैरिफ का असर साफ दिखाई दिया। मिडकैप में PEL, Gillette, Solar Inds और Bandhan Bank के शेयर 3.30% से लेकर 4.81% तक गिरे। वहीं, स्मॉलकैप में Infobeam और JK Paper के शेयरों में तो 7% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली। यह गिरावट खास तौर पर उन क्षेत्रों में देखने को मिली, जो अमेरिका को बड़े पैमाने पर निर्यात करते हैं। स्टील, एनर्जी और फाइनेंस सेक्टर के शेयरों में सबसे ज्यादा मार पड़ी।
टूटते बाजार में भी उछले कुछ शेयर!
इस भारी गिरावट के बीच, कुछ शेयर ऐसे भी थे जिन्होंने निवेशकों को थोड़ी राहत दी। Eicher Motor के शेयर 2.65%, HUL के शेयर 2.38% और Maruti के शेयर 1.85% चढ़कर बंद हुए। इसके अलावा, रिन्यूएबल एनर्जी के स्टॉक्स जैसे Waree Energy, VMM और Premier Energy में भी थोड़ी तेजी दर्ज की गई। स्मॉलकैप कैटेगरी में Craftsman के शेयर 5.5% से ज्यादा चढ़कर बंद हुए। यह विरोधाभास दिखाता है कि कुछ कंपनियों ने इस वैश्विक झटके को अवसर में बदल दिया है, जबकि बाकी कंपनियां बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। फिलहाल, भारतीय व्यापार और वित्त जगत के लिए यह एक बड़ा सवाल है कि ट्रंप के इस टैरिफ अटैक का सामना कैसे किया जाए।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



