Weather Update: फ्लाइट्स डायवर्ट और लेट... यूपी और NCR में मौसम की करवट से परेशान लोग, छह लोगों की मौत

Weather Update: उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा के कई जिलों में भी गुरुवार को बारिश, ओलावृष्टि और वज्रपात की घटनाएं दर्ज की गईं।

Snigdha Singh
Published on: 2 May 2025 8:08 AM IST (Updated on: 2 May 2025 8:29 AM IST)
Weather Update: फ्लाइट्स डायवर्ट और लेट... यूपी और NCR में मौसम की करवट से परेशान लोग, छह लोगों की मौत
X

Weather Update: गुरुवार रात हुई तेज बारिश और शुक्रवार तड़के चली आंधियों ने दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल दिया। जहां एक ओर बारिश से तापमान में गिरावट आई और भीषण गर्मी से राहत मिली, वहीं धूप निकलने के बाद उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है।

राजधानी दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में बारिश के कारण कई इलाकों में भारी जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है। आईटीओ, रिंग रोड, लक्ष्मी नगर और गुरुग्राम में सड़कों पर पानी भरने से यातायात प्रभावित हुआ। मौसम की खराबी का असर हवाई सेवाओं पर भी पड़ा है। दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली 40 से अधिक फ्लाइट्स को अन्य शहरों की ओर डायवर्ट करना पड़ा, जबकि करीब 100 उड़ानें देरी से चलीं। उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा के कई जिलों में भी गुरुवार को बारिश, ओलावृष्टि और वज्रपात की घटनाएं दर्ज की गईं। गोरखपुर में ओले इतने बड़े और भारी थे कि लोगों में दहशत फैल गई। भागमभाग के बीच कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए, 50 से अधिक दोपहिया और चारपहिया वाहनों की हेडलाइट्स, शीशे और साइड मिरर टूट गए।

पेड़ गिरने से चार की मौत

द्वारका के खरखरी नहर गांव में आज सुबह तेज हवाओं के कारण खेत में बने ट्यूबवेल के कमरे पर पेड़ गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। मृतक की पहचान 26 वर्षीय ज्योति और उसके तीन बच्चों के रूप में हुई है। उसके पति अजय को मामूली चोटें आई हैं।

बिजली गिरने से दो की मौत

वज्रपात की घटनाएं जानलेवा साबित हुईं। गोरखपुर में एक वृद्धा और एक किशोर की मौत हो गई, जबकि बस्ती जिले में एक दंपती की जान गई। स्थानीय प्रशासन ने प्रभावित इलाकों में राहत कार्य शुरू कर दिए हैं और लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।

मौसम विभाग ने पहले ही 1 और 2 मई को दिल्ली, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आंधी, हल्की से मध्यम बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की थी। विभाग का कहना है कि यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के चलते हुआ है, जिसके असर से अगले 24 घंटे में और भी क्षेत्रों में मौसम अस्थिर रह सकता है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, आगामी सप्ताह में एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है जिससे फिर बारिश और तेज हवाएं देखने को मिल सकती हैं।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Snigdha Singh

Snigdha Singh

Leader – Content Generation Team

Hi! I am Snigdha Singh, leadership role in Newstrack. Leading the editorial desk team with ideation and news selection and also contributes with special articles and features as well. I started my journey in journalism in 2017 and has worked with leading publications such as Jagran, Hindustan and Rajasthan Patrika and served in Kanpur, Lucknow, Noida and Delhi during my journalistic pursuits.

Next Story