TRENDING TAGS :
‘सिंदूर’ का अर्थ बताने सेना ने उतारा कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह को, देखें क्या कहा
Operation Sindoor: भारत द्वारा पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर किये गए एयर स्ट्राइक की पूरी कहानी प्रेस ब्रीफिंग में कर्नल सोफिया और विंग कमांडर व्योमिका ने बताई।
Colonel Sofia Qureshi and Wing Commander Vyomika Singh
Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले का बदला भारत ने 'ऑपरेशन सिन्दूर' के जरिये ले लिया है। मंगलवार देर रात 1:05 से 1:30 तक पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक करके 100 के करीब आतंकवादियों को मिट्टी में मिला दिया गया। इस ऑपरेशन के बाद सुबह करीब दस बजे MEA की प्रेस ब्रीफिंग हुई। जिसमें विदेश सचिव विक्रम मिस्री के साथ दो महिला सैन्य अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह मौजूद थी। ऑपरेशन सिन्दूर की पूरी डिटेल्स सैन्य अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने ही देशवासियो को दी। आज की प्रेस ब्रीफिंग के बाद दोनों महिला सैन्य अधिकारीयों की चर्चा देश-विदेश में हो रही है। जानें कौन हैं ये
कर्नल सोफिया के दादा और पिता दोनों आर्मी से
ऑपरेशन सिन्दूर की ब्रीफिंग देने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी गुजरात की रहने वाली हैं। जिनकी उम्र 35 वर्ष है। यह भारतीय सेना की सिग्नल कोर में अफसर हैं। साल 1999 में ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी से कमीशन प्राप्त करने के बाद उन्होंने कई अहम पोस्टिंग्स संभाली जिसमें काउंटर-इंसर्जेंसी ऑपरेशंस भी शामिल हैं। कर्नल सोफिया कुरैशी आर्मी के खानदान से हैं। इनके पिता और दादा दोनों आर्मी से थे। साल 2006 में यह UN पीसकीपिंग मिशन के तहत कांगो पोस्टेड थी।
Exercise Force 18 का संभाला था कमान
कर्नल सोफिया कुरैशी के करियर की बात करें तो ये कई बड़े ऑपरेशन में रही है। साल 2016 में सोफिया कुरैशी ने Exercise Force 18 में भारत की 40-सदस्यीय सैन्य टुकड़ी का कमान संभाला था। यह मल्टीनेशनल मिलिट्री एक्सरसाइज़ में सेना की टुकड़ी का नेतृत्व करने वाली पहली भारतीय महिला अधिकारी बनी थी। इस Exercise Force 18 की बात करें तो इसमें देश के 18 देशों की सेनाओं ने भाग लिया था। यह सिर्फ एक युद्धाभ्यास नहीं था बल्कि भारत का सबसे बड़ा बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास था। इसमें भारत के अलावा जापान, अमेरिका, चीन, रूस, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड देश शामिल थे।
विंग कमांडर व्योमिका सिंह कौन हैं
होनहार वायुसेना विंग कमांडर व्योमिका सिंह एक हेलीकॉप्टर पायलट है। इनके कुशलता की बात करें तो इनके नाम 2500 घंटे से ज्यादा की उड़ान भरने का अनुभव है। ये हर तरह की परिस्थिति पहाड़, रेगिस्तान, जंगल हर जगह पर उड़ान भर चुकी है। बड़े ऑपरेशन में काम करने का इनका काफी अनुभव रहा है।
आज के ऑपरेशन की जानकारी देते हुए दोनों सैन्य महिला अधिकारियों ने बताया कि ऑपरेशन सिन्दूर रात 1:05 पर शुरू किया गया था जोकि 1:30 मिनट पर सफलता पूर्वक खत्म किया गया। उन्होंने यह भी बताया की हमारा टारगेट सिर्फ आतंकी और उनके ठिकानों को तबाह करना था। पाकिस्तान के आम नागरिक पर किसी भी तरह का हमला नहीं किया गया। जानकारी यह भी दी गई कि पाकिस्तान और पीओके में 9 टारगेट पर एयर स्ट्राइक हुई।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



