कौन है Mohsin Naqvi? जिससे भारत ने एशिया कप ट्रॉफी लेने से किया इनकार, भारत के खिलाफ उगला ज़हर

Who is Mohsin Naqvi Asia Cup Trophy: भारत के खिलाफ अक्सर ज़हर उगलने वाले एससीसी अध्यक्ष मोहसिन नक़वी एशिया कप की ट्रॉफी अपने साथ ले गये। आइये जानते हैं पत्रकारिता से लेकर भ्रष्टाचारी तक कैसा रहा इनका करियर।

Sonal Verma
Published on: 29 Sept 2025 2:37 PM IST (Updated on: 29 Sept 2025 3:54 PM IST)
Mohsin Naqvi Asia Cup Trophy
X

 Mohsin Naqvi Asia Cup Trophy

Who is Mohsin Naqvi Asia Cup Trophy: एशिया कप में भारत की जीत (Ind Vs Pak) के साथ-साथ पाकिस्तान के मंत्री और ACC अध्यक्ष मोहसिन नक़वी के भी काफी चर्चे हो रहे हैं। एशिया कप (Asia Cup 2025 Trophy Controversy) में भारत ने जीत हासिल की इसके बाद जब ट्रॉफी लेने की बारी आयी तो सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav), तिलक वर्मा (Tilak Verma) सहित पूरी टीम ने मोहसिन नक़वी के भारत विरोधी रुख के चलते उनके हाथों से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। जिसके बाद नकवी ट्रॉफी अपने साथ लेकर चले गये। इसके बाद से सभी जगह इस विवाद को लेकर काफी चर्चा चल रही है। नक़वी की ये हरकत क्रिकेट जगत से लेकर राजनीति के गलियारों में भी खूब सुर्खियों में है। इस पर लोग अपनी-अपनी राय और प्रतिक्रिया दे रहे हैं। BCCI ने भी इसकी आलोचना की है।

कौन है मोहसिन नक़वी? (Mohsin Naqvi Biography)

मोहसिन नकवी पाकिस्तान के गृह मंत्री हैं। वह ACC के अध्यक्ष और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के प्रमुख हैं। वे कट्टर भारत विरोधी रुख के लिए जाने जाते हैं. नकवी ने कई मौकों पर भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आक्रामक बयान दिए हैं। मोहसिन नक़वी का विवादों से पुराना नाता रहा है। इन्हें अक्सर भारत और मोदी सरकार के खिलाफ ज़हर उगलते पाया गया है। नक़वी भारत-पाक संघर्ष के समय कई भारत विरोधी पोस्ट कर चुके हैं। जब भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के (Operation Sindoor) तहत पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकियों के ठिकाने ध्वस्त किए थे तब इस सर्जिकल कार्रवाई से बौखलाए नकवी ने भारत पर तीखे हमले किए थे और कई विवादित बयान दिए थे। उन्होंने पाकिस्तान में कई सार्वजनिक सभाओं में कहा था कि ‘भारत ने सीमा पार की है और इसका जवाब दिया जाएगा।’


नकवी ने दावा किया था कि पाकिस्तानी वायु सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय जेट्स को मार गिराया, जिसमें राफेल भी शामिल था। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘हमने भारत को उसकी जगह दिखा दी है। उनकी तथाकथित सुपर पावर की छवि धराशायी हो गई है।’ ऐसे में भारतीय टीम को ये गंवारा नहीं था कि वो किसी ऐसे इंसान से ट्रॉफी ले, जो भारत के खिलाफ नापाक इरादे रखता हो।

मोहसिन नक़वी ने यहां से की है पढ़ाई (Mohsin Naqvi Education and Career)

एशिया कप की ट्रॉफी अपने साथ ले जाने के बाद चर्चा में आये ACC अध्यक्ष मोहसिन नक़वी ने अपनी स्कूलिंग और ग्रेजुएशन लाहौर से किया है। हायर एजुकेशन के लिए वह अमेरिका चले गए, जहां ओहियो यूनिवर्सिटी से उन्होंने जर्नलिज्म की डिग्री ली। नक़वी ने अपने करियर की शुरूआत जर्नलिज्म से की। पाकिस्तान लौटने के बाद से उनके जर्नलिज्म करियर का विस्तार धीरे-धीरे मीडिया उद्योग और राजनीति तक बढ़ गया। 2000 के दशक की शुरुआत में उन्होंने अमेरिकी केबल न्यूज चैनल CNN में पहली नौकरी की। नकवी ने पाकिस्तान लौटकर अपने इस काम को आगे बढ़ाते हुए City News Network (City42) की स्थापना की, जो पाकिस्तान का एक प्रमुख 24/7 न्यूज चैनल है। उन्हें आज ऐसे नेता के रूप में जाना जाता है, जिसकी मीडिया क्षेत्र में अच्छी पकड़ है।

राजनीति में भी सक्रिय

मोहसिन सिर्फ मीडिया जगत में ही नहीं बल्कि राजनीति में भी सक्रिय हैं। उन्होंने अपना सियासी सफर 2010 के आखिर में PML-N (Pakistan Muslim League-Nawaz) के साथ शुरू किया। 2022 में वे पंजाब सूबे के अस्थायी मुख्यमंत्री बने। इस दौरान, उन पर चुनावी कोड ऑफ कंडक्ट उल्लंघन और अधिकारियों के अवैध तबादलों के भी आरोप लगाए गए।

बने PCB के चेयरमैन

नक़वी फरवरी 2024 में PCB चेयरमैन बनने। PCB में आने के बाद अगला कदम उन्होंने ACC के अध्यक्ष के तौर पर बढ़ाया।


भ्रष्टाचार से है पुराना नाता

नक़वी पर भ्रष्टाचार के भी आरोप लगे हैं। 2024 में आई पाकिस्तान के ऑडिटर जरनल की रिपोर्ट में कहा गया है कि PCB के प्रमुख नकवी को उनके मंत्री पद से मिलने वाले फायदों के अलावा 4.17 मिलियन पाकिस्तानी रुपये की प्रतिपूर्ति मिली है। इस रिपोर्ट ने पाकिस्तान में हंगामा तब खड़ा कर दिया, जब रिपोर्ट से पता चला कि 2024 में करीब 6.5 बिलियन पाकिस्तानी रुपये के भ्रष्टाचार PCB में हुआ है।

नक़वी के भ्रष्टाचार की कहानी यहीं खत्म नहीं होती, 2009 में जब नकवी CNN से जुड़े थे, उन पर हारिस स्टील मिल्स के मालिक से जुड़े 9 अरब रुपये के धोखाधड़ी मामले में रिश्वतखोरी के आरोप लगे थे। बताया गया था कि नक़वी ने हारिस स्टील के मालिक शेख अफजल से 35 लाख रुपये की रिश्वत ली थी।

1 / 1
Your Score0/ 1
Sonal Verma

Sonal Verma

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!