TRENDING TAGS :
Ramdas Soren Death: झारखंड के विधानसभा पहुंचा रामदास सोरेन का पार्थिव शरीर, घोरबाधा में होगा अंतिम संस्कार, दिल्ली के अपोलो अस्पताल में ली अंतिम सांसे
Ramdas Soren Death: झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का बीते 15 अगस्त को दिल्ली के अपोलो अस्पताल में निधन हो गया था। आज शनिवार को उनका पार्थिव शरीर दिल्ली से रांची लाया गया जहां उनके पार्थिव शरीर को विधानसभा ले जाया गया जहाँ श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। बता दे, उनका अंतिम संस्कार घोरबाधा स्थित पैतृक गांव में किया जाना है।
Ramdas Soren Death (photo credit: social media)
Ramdas Soren Death: झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा, साक्षरता एवं निबंधन विभाग के मंत्री रामदास सोरेन का बीते शुक्रवार रात दिल्ली के अपोलो अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। उन्हें ब्रेन हेमरेज हो गया था जिसके बाद उन्हें दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, झामुमो प्रवक्ता कुणाल के साथ भतीजे विक्टर सोरेन भी वहां मौजूद थे। इन्होंने ही इस बात की जानकारी दी है। बता दे, रामदास सोरेन को 2 अगस्त को जमशेदपुर स्थित आवास पर ब्रेन हेमरेज हुआ था जिसके बाद उन्हें एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाया गया था।
आज शनिवार 16 अगस्त को उनका पार्थिव शरीर दिल्ली से रांची लाया गया जहां उनके पार्थिव शरीर को विधानसभा ले जाया गया जहाँ श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। बता दे, उनका अंतिम संस्कार घोरबाधा स्थित पैतृक गांव में किया जाना है। मऊभंडार में शोकसभा की तैयारी की जा रही है।
राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने आज झारखंड विधानसभा परिसर में झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता तथा निबंधन विभाग के मंत्री रामदास सोरेन के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि रामदास सोरेन का असामयिक निधन पूरा प्रदेश अत्यंत दुखी है और राज्य के लिए एक अपूरणीय क्षति है।
पौधारोपण कर के लौटे थे रामदास
1 अगस्त शुक्रवार को झारखंड विधानसभा सत्र के दौरान रांची स्थित नव-निर्मित विधायक आवासीय परिसर में 76वें राज्यव्यापी वन महोत्सव 2025 के तहत आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में मंत्री रामदास सोरेन ने हिस्सा लिया था। जहां मंत्री रामदास सोरेन ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश पूरे प्रदेशवासियों को दिया था। उस दिन सत्र का पहला दिन होने के बाद अगले दिन शनिवार सत्र ने होने के कारण वे देर रात रांची से अपने घोड़ाबांधा में मौजूद अपने आवास पहुंचे थे। अगले ही दिन 2 अगस्त को ब्रेन हेमरेज के कारण मंत्री की हालत गंभीर हो गई थी।
रामदास सोरेन घाटशिला से 3 बार विधायक चुने गए थे
मंत्री रामदास सोरेन घाटशिला विधानसभा सीट से 3 बार विधायक निर्वाचित हुए थे। वे पहले बार झारखंड मुक्ति मोर्चा की टिकट पर साल 2009 में निर्वाचित हुए थे। पहली बार 3 बार के लगातार विधायक रहे कांग्रेस नेता डॉ.प्रदीप कुमार बलमुचू को मात देकर वे विधानसभा पहुंचे थे। इसके बाद साल 2014 के विधानसभा चुनाव में वे बीजेपी के लक्ष्मण टुडू से हार गए थे।
इसके बाद साल 2019 के चुनाव में जीत हासिल की। उस वक़्त कुछ समय के लिए उन्हें उच्च तकनीकी शिक्षा विभाग में मंत्री पद मिला था। इसके बाद रामदास सोरेन साल 2024 के विधानसभा चुनाव जीते। इस बार वे झारखंड सरकार में स्कूली, शिक्षा, साक्षरता एवं निबंधन विभाग के मंत्री के पदभार को संभाल रहे थे।
पूर्व सीएम चम्पाई के पुत्र को मात देकर 3 बार बने थे विधायक
रामदास सोरेन ने घाटशिला विधानसभा सीट पर साल 2024 के विधानसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन के पुत्र बाबूलाल सोरेन को करारी हार दी थी।
चम्पाई कभी रामदास के बहुत खास अच्छे मित्र थे, लेकिन चम्पाई के झामुमो छोड़कर बीजेपी में कदम रखने के बाद घाटशिला विधानसभा अजजा सीट में पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बाबूलाल सोरेन को रामदास सोरेन के खिलाफ उतारा था।
ऐसे में अपने पुत्र बाबूलाल सोरेन को जिताने के लिए चम्पाई सोरेन ने पूरी ताकत भी लगा दी थी। चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद पता चला कि रामदास सोरेन को करीब 98356 वोट प्राप्त हुए थे, तो वहीं बीजेपी के बाबूलाल सोरेन को 75910 वोट मिले। 22446 वोट से बाबूलाल सोरेन की हार हो गई थी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!