TRENDING TAGS :
नरेंद्र मोदी के प्रस्ताव पर अध्यक्ष अमित शाह का UNOPPOSED RETURN
नई दिल्ली. अमित शाह को एक बार फिर निर्विरोध बीजेपी का अध्यक्ष चुन लिया गया है। अमित शाह की ताजपोशी के लिए पीएम मोदी प्रस्तावक बने। उन्होंने शाह की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने उनके काम को काफी करीब से देखा है। पार्टी मुख्यालय में अमित शाह ने 17 सेट्स में नामांकन दाखिल किया। आवेदन पत्र की जांच के बाद उनके नाम का ऐलान कर दिया गया।अमित शाह लगातार दूसरी बार चुने गए बीजेपी के पहले अध्यक्ष हैं। पार्टी ने कुछ साल पहले संविधान में संशोधन किया था। इससे पहले प्रावधान था कि एक व्यक्ति लगातार दो बार इस पद के लिए नहीं चुना जा सकता। अमित शाह के प्रस्तावकों में पीएम मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा, मुख्तार अब्बास नकवी, नितिन गडकरी, मनोहर पर्रिकर और सभी बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हैं।
किसने क्या कहा?
* रविशंकर प्रसाद ने कहा कि अमित शाह के असाधारण नेतृत्व में पार्टी ने नया मुकाम हासिल किया है।
* अपने असाधारण कौशल से वो लोकसभा चुनाव में पार्टी को इतनी बड़ी जीत दिलाने में सफल रहे।
* वहीं, जेपी नड्डा ने कहा कि पार्टी को अमित शाह के नेतृत्व पर गर्व है। उनके कुशल मार्गदर्शन में कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ा है।
* पीएमओ में राज्यमंत्री जीतेंद्र सिंह ने कहा कि जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं से जुड़ाव अमित शाह जी की सबसे बड़ी खूबी है।
पार्टी मुख्यालय में मना जश्न
* अमित शाह के दोबारा अध्यक्ष बनते ही पार्टी मुख्यालय में जश्न शुरू हो गया।
* नेताओं ने उन्हें बुके के साथ बधाई दी।
* पार्टी के कार्यकर्ता ढोल-नगाड़ों की थाप पर नाचने लगे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!