हिस्ट्रशीटरों के भरोसे BSP, विधानसभा चुनाव में गुंडे के बेटे को उतारा

By
Published on: 8 May 2016 6:38 PM IST
हिस्ट्रशीटरों के भरोसे BSP, विधानसभा चुनाव में गुंडे के बेटे को उतारा
X

आगरा: सपा शासन को 'गुंडों का शासन' कहकर कोसने वाली बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने खुद एक हिस्ट्रीशीटर के बेटे को दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से अपना प्रत्याशी बनाया है।

जीआईसी ग्राउंड में हुए कार्यकर्ता सम्मेलन में उम्मीदवार के नाम की औपचारिक घोषणा की गई। वहीं कार्यकर्ता सम्मेलन में विधानसभा के मुस्लिम समाज की गैर मौजूदगी ने बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।

कौन है बसपा प्रत्याशी ?

-दक्षिण विधानसभा से बरकत अली को बसपा ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है।

-बरकत के पिता सिन्धी पहलवान हिस्ट्री शीटर है।

-सिन्धी पहलवान पर कई थानों में लूट, हत्या और मारपीट के कई केस दर्ज हैं।

-चार साल पहले वसूली के मामले में बरकत के चाचा सद्दाम की पीड़ितों ने हत्या कर दी थी।

-सूत्रों के अनुसार, शहर में कई बड़े जुए के अड्डे सिन्धी पहलवान के हैं।

ये भी पढ़ें ...VIDEO: एक और स्टिंग, हरीश रावत ने MLA’S को दी लाखों की रकम !

मुस्लिम समाज की गैर मौजूदगी ने उठाए बड़े सवाल

-जिले में 9 विधानसभा क्षेत्र हैं।

-इनमें सिर्फ दक्षिण विधानसभा क्षेत्र ऐसा है जहां मुस्लिम वोटर हार-जीत का फैसला करते हैं।

-दक्षिण विधानसभा के बसपा कार्यकर्ता सम्मेलन में मुस्लिम समाज की गैर मौजूदगी ने कई सवाल खड़े किए हैं। -मंटोला और ढोली खार जैसे मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में मुस्लिम समाज ने इस सम्मेलन का बहिष्कार किया।

बसपा कार्यकर्ता सम्मेलन में भिड़े कार्यकर्ता बसपा कार्यकर्ता सम्मेलन में भिड़े

इस वजह से है नाराजगी

सूत्रों की मानें तो जुल्फिकार अहमद भुट्टो और चौधरी बशीर को नकार कर एक अपराधी के बेटे को टिकट देने से मुस्लिम समाज में काफी नाराजगी है।

सपा ने खेला ब्राह्मण कार्ड

इस मुस्लिम बाहुल्य विधानसभा क्षेत्र में जहां बसपा ने मुस्लिम प्रत्याशी को टिकट दिया है वहीं सपा ने ब्राह्मण कार्ड खेला है।

जुल्फिकार अली भुट्टो ने लड़ा था पिछला चुनाव

-इस सीट से बसपा ने पिछली बार जुल्फिकार अली भुट्टो को प्रत्याशी बनाया था।

-भुट्टो तब लगभग 65000 वोट हासिल कर दूसरे नंबर पर रहे थे।

-इसका सबसे बड़ा कारण था भाजपा को छोड़ सभी प्रत्याशी मुस्लिम थे जिस कारण मुस्लिम वोटर बंट गया था। -हालांकि पिछले साल बसपा सुप्रीमो ने भुट्टो को पार्टी से निष्कासित कर दिया था।

ये भी पढ़ें ...मुसलमानों ने योगी आदित्यनाथ को बताया TIGER, पोस्टर में बाकी नेता गधे

भाजपा और सपा पर साधा निशाना

बसपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में बसपा नेताओं ने भाजपा और सपा पर जमकर निशाना साधा। एक तरफ जहां सपा सरकार को कुशासन के नाम पर कोसा तो वहीं भाजपा पर साम्प्रदायिक होने का आरोप लगाया।

आपस में ही भिड़े बसपा कार्यकर्ता

सम्मेलन में मुस्लिम समाज की गैर मौजूदगी के कारण अधिकांश कुर्सियां खाली पड़ी रही। हालांकि प्रत्याशी ने भीड़ जुटाने की हर संभव कोशिश की लेकिन भीड़ जुटाने में नाकाम रहे। एक बसपा कार्यकर्ता ने जब मंच पर चढ़ने की कोशिश की तो प्रत्याशी के समर्थकों ने उसके साथ मार-पीट की।

इस मौके पर बसपा के जिलाध्यक्ष प्रमोद रैना, एमएलसी सुनील चितौड़, एमएलसी प्रताप सिंह बघेल, विधायक भगवन सिंह कुशवाह ,विधायक सूरज पाल सिंह ,विधायक कालीचरण सुमन, विधायक गुटियारी लाल दुवेश सहित बसपा के कई गणमान्य नेता मौजूद थे।

1 / 1
Your Score0/ 1

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!