TRENDING TAGS :
पाकिस्तानी बीवी और कबाड़ की आड़ में जासूसी! भारत में पकड़ा गया ISI का एजेंट, वाराणसी से दबोचा गया दूसरा खबरी
Pakistani spy caught in India: उत्तर प्रदेश ATS ने दो संदिग्ध पाकिस्तानी जासूसों को गिरफ्तार किया है। दिल्ली के सीलमपुर से मोहम्मद हारून और वाराणसी से तुफैल मकसूद को हिरासत में लिया गया। हारून कबाड़ के धंधे की आड़ में पाकिस्तान के उच्चायोग से जुड़े अधिकारी के संपर्क में था और देश विरोधी जानकारी साझा करता था।
देश में ऑपरेशन सिंदूर के बाद सुरक्षा एजेंसियों की जासूसी नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई है। पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में देश-विरोधी गतिविधियों में शामिल संदिग्धों की गिरफ्तारी जारी है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधी दस्ते ने दो संदिग्ध पाकिस्तानी जासूसों को गिरफ्तार किया है, जिन पर देश की आंतरिक सुरक्षा से जुड़ी संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान को भेजने का आरोप है।
पाकिस्तान का वीजा दिलाने के नाम पर अवैध धन वसूलता था
दिल्ली के सीलमपुर इलाके के कबाड़ व्यापारी मोहम्मद हारून और वाराणसी के तुफैल मकसूद को यूपी ATS ने हिरासत में लिया है। जांच में सामने आया है कि मोहम्मद हारून पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात अधिकारी से संपर्क में था और अपने कबाड़ कारोबार के जरिये देश-विरोधी गतिविधियां करता था। वह पाकिस्तान का वीजा दिलाने के नाम पर अवैध धन वसूलता था और उसे विभिन्न खातों में ट्रांसफर करता था। हारून की पाकिस्तान में भी गहरी रिश्तेदारी है, उसकी दूसरी पत्नी वहीं रहती है। हाल ही में वह अप्रैल महीने में पाकिस्तान गया था। ATS का दावा है कि हारून ISI के लिए काम करता था, हालांकि उसके परिवार ने इन आरोपों को खारिज किया है।
आतंकी संगठन तहरीक-ए-लब्बैक से जुड़ा था
वहीं, वाराणसी निवासी तुफैल मकसूद को भी जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। वह प्रतिबंधित आतंकी संगठन तहरीक-ए-लब्बैक से जुड़ा था और महत्वपूर्ण स्थानों की तस्वीरें एवं जानकारी पाकिस्तान को भेजता था। जांच में यह भी पता चला है कि तुफैल को ISI ने हनी ट्रैप के जरिए फंसाया था। वह फेसबुक के माध्यम से पाकिस्तानी महिला नफीसा के संपर्क में आया, जिसके कारण वह जासूसी में शामिल हो गया।
Pakistani spy caught in India: ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले के बाद देश में जासूसी नेटवर्क को तोड़ने के लिए व्यापक अभियान चल रहा है। यूपी ATS ने दोनों आरोपियों के खिलाफ देश के खिलाफ साजिश और राष्ट्रीय एकता को नुकसान पहुंचाने के तहत मामला दर्ज किया है। दोनों को लखनऊ में पूछताछ के लिए रखा गया है और जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा।
इन आरोपियों का नेटवर्क कितना व्यापक था
सुरक्षा एजेंसियां अब इस बात की जांच कर रही हैं कि इन आरोपियों का नेटवर्क कितना व्यापक था और वे किन लोगों से जुड़े थे। इसके साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि हारून कबाड़ के कारोबार की आड़ में कैसे संवेदनशील जानकारी जुटा रहा था और तुफैल ने किन-किन स्थानों की जानकारी साझा की। यह गिरफ्तारी ISI के जासूसी और हनी ट्रैप नेटवर्क की गंभीरता को दर्शाती है और सुरक्षा एजेंसियां संदिग्ध संपर्कों पर कड़ी नजर रख रही हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


