PM के सुझाव को शिवराज ने दी हरी झंडी, सिंहस्थ में होगा फोटो कॉम्पिटिशन

Admin
Published on: 24 April 2016 5:53 PM IST
PM के सुझाव को शिवराज ने दी हरी झंडी, सिंहस्थ में होगा फोटो कॉम्पिटिशन
X

भोपाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात में उज्जैन में चल रहे सिंहस्थ में फोटो कॉम्पिटीशन की बात क्या कही, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तुरंत ही उनके इस सुझाव को हरी झंडी दे दी। उन्होंने फोटो कॉम्पिटीशन करने का ऐलान कर दिया है।

मोदी के इस सुझाव पर तुरंत एक्शन लेते हुए शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर सिंहस्थ फोटो कॉम्पिटीशन कराने का ऐलान कर दिया। शिवराज ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर बताया कि मोदी द्वारा सिंहस्थ में फोटो प्रतियोगिता कराने का सुझाव सराहनीय है। हम इस सुझाव पर तुरंत अमल करेंगे।

इसके बाद एक अन्य ट्वीट में इस कॉम्पिटीशन के बारे में जानकारी देते हुए शिवराज ने बताया कि इस कॉम्पिटीशन की शुरुआत सिंहस्थ की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.simhasthujjain.in से ही करेंगे।

क्या कहा था मोदी ने

इससे पहले मोदी ने मन की बात में कहा था कि बड़ी संख्या में लोग सिंहस्थ कुंभ में शिरकत कर रहें हैं और फोटोज सांझा कर इसको फैलाने का आह्वान किया है। मध्य प्रदेश सरकार को इन फोटोज को लेकर एक कॉम्पिटीशन का आयोजन करना चाहिए जिसमें सबसे अच्छी फोटो खीचने वाले को पुरस्कृत किया जाए।

इसके अलावा मोदी ने मन की बात में कहा था कि दुनिया के बहुत कम लोगों को मालूम होता है कि इतने लंबे समय तक नदी के तट पर करोड़ों-करोड़ों लोग आए। उन्होंने कुंभ मेले को देश की विशेषता बताया और उन्होंने कहा कि कुंभ टूरिस्ट के आकर्षण का केंद्र बन सकता है।

Many people are uploading photos of the Simhasth Kumbh. We should encourage them, so that people know about the Kumbh Mela: PM

— PMO India (@PMOIndia) April 24, 2016

1 / 1
Your Score0/ 1
Admin

Admin

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!