विकास में चीन समेत सभी देश भारत से पीछे छूटे, GDP बढ़कर हुई 7.9 फीसदी

Newstrack
Published on: 31 May 2016 10:44 PM IST
विकास में चीन समेत सभी देश भारत से पीछे छूटे, GDP बढ़कर हुई 7.9 फीसदी
X

नई दिल्लीः दुनिया के तमाम देशों और पड़ोसी देश चीन को पछाड़कर भारत सबसे ज्यादा तेजी से विकास करने वाला देश बन गया है। उसका सकल घरेलू उत्पाद यानी जीडीपी मार्च में खत्म हुई तिमाही में 7.9 फीसदी हो गई। जबकि पिछले साल अक्टूबर से दिसंबर की तिमाही में ये 7.3 फीसदी थी।

यह भी पढ़ें... अमित शाह ने कहा- दिल्ली में दोबारा सरकार के लिए UP जीतना जरूरी

क्या हो सकता है असर?

इसका एक असर शायद ये भी हो कि अगले मंगलवार को रिजर्व बैंक जब ब्याज दरों की तिमाही समीक्षा करेगा, तो उसे जस का तस ही रखे। बता दें कि

रिजर्व बैंक जनवरी 2015 से रेपो रेट में 150 अंक की कटौती कर चुका है।

यह भी पढ़ें... सोनिया को घेर लोग बोले- मैडम बिजली की है प्रॉबल्‍म, नहीं दे सकीं जवाब

चीन को भी पछाड़ दिया

-भारत की जीडीपी मार्च 2016 में खत्म तिमाही में 7.9 फीसदी दर्ज की गई।

-इसी दौरान चीन की जीडीपी 6.7 फीसदी ही रही।

-चीन की जीडीपी में ये गिरावट सात साल की तेजी के बाद आई है।

किन क्षेत्रों में हुई बढ़ोतरी?

-सेंट्रल स्टैटिस्टिक्स ऑफिस के मुताबिक कृषि क्षेत्र में 2.3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।

-खनिज क्षेत्र में 8.6 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इससे पहले की तिमाही में ये 7.1 फीसदी थी।

-बिजली, पानी और गैस के उत्पादन में दिसंबर की तिमाही के 5.6 फीसदी के मुकाबले 9.3 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज हुई।

-मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में हालांकि 9.5 के मुकाबले 9.3 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई।

-व्यापार, होटल, ट्रांसपोर्ट, संचार सेवा में भी पहले के 9.5 फीसदी के मुकाबले दर गिरकर 9 फीसदी हुई।

-वित्तीय, बीमा और रियल एस्टेट क्षेत्र में 10.3 फीसदी की बढ़त देखी गई।

यह भी पढ़ें... UP की राजनीति में गुजरात की सनसनी, जानिए कौन हैं ये प्रीति महापात्रा

1 / 1
Your Score0/ 1
Newstrack

Newstrack

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!