वाराणसी में महंत के घर हुई करोड़ों की चोरी का सनसनीखेज खुलासा, मुठभेड़ में 3 बदमाश घायल, 6 गिरफ्तार

वाराणसी में संकट मोचन मंदिर के महंत के घर हुई करोड़ों की चोरी का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। मुठभेड़ में तीन बदमाश घायल हुए, जबकि छह को गिरफ्तार कर लिया गया है। चोरी का सारा सामान बरामद।

Harsh Sharma
Published on: 21 May 2025 9:13 AM IST (Updated on: 21 May 2025 9:14 AM IST)
vanarsi crime news
X

vanarsi crime news

वाराणसी के प्रतिष्ठित संकट मोचन मंदिर के महंत प्रो. विश्वंभर नाथ मिश्र के घर में हुई करोड़ों की चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस और बदमाशों के बीच मंगलवार देर रात मुठभेड़ हुई, जिसके बाद छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से तीन के पैर में गोली लगने से वे घायल हो गए। पुलिस ने चोरी किए गए सभी कीमती आभूषण और नकदी भी बरामद कर लिए हैं।

11 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच घटी

जानकारी के मुताबिक, चोरी की यह घटना रविवार को तुलसी घाट स्थित महंत के आवास पर दिन के 11 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच घटी, जब प्रो. मिश्र दिल्ली में थे। सोमवार को उनके लौटने के बाद चोरी की जानकारी मिली और पीआरओ अशोक कुमार पांडेय ने भेलूपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने 11 टीमों का गठन किया। मंगलवार रात करीब डेढ़ बजे पुलिस को खुफिया सूचना मिली कि रामनगर के कोदोपुर इलाके में कुछ लोग चोरी का माल बांट रहे हैं। पुलिस ने तत्काल घेराबंदी की, जिस पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में बिहार के कैमूर निवासी विक्की तिवारी, जितेंद्र सिंह और राकेश दुबे घायल हो गए। फरार हुए तीन अन्य आरोपियों को बाद में कांबिंग ऑपरेशन के दौरान पकड़ लिया गया।

आपराधिक रिकॉर्ड और नेटवर्क की जांच कर रही

गिरफ्तार अन्य बदमाशों में भगवानपुर लंका निवासी दिलीप चौबे, फतेहपुर के अतुल शुक्ला और देवरिया के शनि मद्धेशिया शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से सोने, हीरे और पन्ना-माणिक जड़े 23 कीमती आभूषणों के अलावा तीन लाख रुपये नकद भी बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार, पकड़े गए आरोपी पहले महंत के घर काम कर चुके थे और बाद में इस वारदात को अंजाम दिया। संयुक्त कार्रवाई का नेतृत्व रामनगर इंस्पेक्टर राजू सिंह, भेलूपुर थाना प्रभारी गोपाल कुशवाहा और एसओजी प्रभारी मनीष मिश्र ने किया। फिलहाल पुलिस आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड और नेटवर्क की जांच कर रही है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Harsh Sharma

Harsh Sharma

Content Writer

हर्ष नाम है और पत्रकारिता पेशा शौक बचपन से था, और अब रोज़मर्रा की रोटी भी बन चुका है। मुंबई यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन किया, फिर AAFT से टीवी पत्रकारिता की तालीम ली। करियर की शुरुआत इंडिया न्यूज़ से की, जहां खबरें बनाने से ज़्यादा, उन्हें "ब्रेकिंग" बनाने का हुनर सीखा। इस समय न्यूज़ ट्रैक के लिए खबरें लिख रहे हैं कभी-कभी संजीदगी से, और अक्सर सिस्टम की संजीदगी पर हल्का-फुल्का कटाक्ष करते हुए। एक साल का अनुभव है, लेकिन जज़्बा ऐसा कि मानो हर प्रेस कॉन्फ्रेंस उनका पर्सनल डिबेट शो हो।

Next Story