TRENDING TAGS :
विदेशी हैंडलर्स के संपर्क में था ‘बगदादी का फोटोग्राफर’ लखनऊ का अलीम
अलीम के पिता के सैलून पर लोगों की भीड़।
लखनऊ. राजधानी से गिरफ्तार संदिग्ध आईएसआईएस ऑपरेटिव अलीम के बारे में चौंकाने वाली जानकारियां मिली हैं। खुफिया सूत्रों के मुताबिक, अलीम फेसबुक के जरिए अन्य ऑपरेटिव्स की ही तरह आईएसआईएस के विदेशी हैंडलर्स के संपर्क में था। वह आईएसआईएस के लिए फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कर रहा था।
इस्तेमाल हो रहा था वीओआईपी सॉफ्टवेयर
एनआईए और एटीएस ने देशभर के गिरफ्तार आतंकियों को सर्विलांस के जरिए पकड़ा है। ये लोग सीरिया और इराक में अपने आईएस हैंडलर्स से वीओआईपी, वॉट्सऐप और फेसबुक के जरिए टच में थे। ये सभी कॉल्स करने के लिए स्काइप, वॉट्सऐप और फेसबुक का यूज कर रहे थे। यह आम धारणा है वीओआईपी के जरिए कॉल किए जाने पर उसे सर्विलांस पर लेना मुश्किल होता है। देशभर से गिरफ्तार सभी आईएस सपोर्टर आतंकी संगठन के ऑनलाइन कैंपेन से जुड़े हैं।
हवाला के जरिए मिल रही थी मदद!
सभी आईएस ऑपरेटिव्स को हवाला के जरिए आईएसआईएस से जुड़े रहने के लिए पैसे दिए जा रहे। खुफिया एजेंसियों को शक है कि इन तक पैसा हवाला के जरिए पहुंचाया जा रहा था।
भोपाल गया था ‘जमात’ में शामिल होने
कलीम कुछ दिन पहले भोपाल भी गया था। एजेंसियों को शक है कि वह 26 जनवरी को अंजाम दिए जाने वाले आतंकी घटना के बारे में फाइनल प्लानिंग के लिए गया था। हालांकि उसने अपने मां-बाप को बताया था कि वह धार्मिक जमात में शामिल होने गया था।
जब आसपास के लोगों को जानकारी हुई तो उन्होंने मुंशीपुलिया स्थित मो. अलीम के पिता की हेयर कटिंग पार्लर पर हमला बोल दिया। हमलावर भीड़ का नेतृत्व पार्षद माधुरी शुक्ला के पति भृगुनाथ शुक्ला कर रहे थे। नीचे स्लाइड्स में देखिए, अलीम के घर और परिवार की कुछ और तस्वीरें....
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!