Advertisement
Advertisement
TRENDING TAGS :
वेश बदल आगरा पहुंचीं प्राची, कहा- अरूण को मिले अखलाक के बराबर मुआवजा
आगरा: विश्व हिंदू परिषद की फायर ब्रांड नेता साध्वी प्राची ने रविवार को आगरा में विहिप के नेता रहे अरुण माहोर के घर आईं। प्राची कपड़े बदल कर प्रशासन को चकमा दे वहां पहुंची थीं। साध्वी अरुण माहौर के घर उनकी मौत पर हो रही शोकसभा में शामिल होने गई थी।
साध्वी प्राची का यूपी सरकार पर निशाना
-अरुण माहौर की गुरुवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
-प्रशासन ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी को शनिवार को चार घंटे के लिए नजरबंद कर दिया था।
-प्राची ने कहा यूपी सरकार तुष्टीकरण में लगी हुई है।
-सरकार दादरी कांड के पीड़ितों को एक करोड़ मुआवजा और फ्लैट देती है जबकि दलित हिंदू अरुण की मौत पर 15 लाख की चॉकलेट दे रही है।
1 / 1
पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने वाला है यह दिग्गज नेता, जिसको लेकर चर्चाएं चल रहीं हैं: -
Next Story
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!