TRENDING TAGS :
साध्वी प्राची ने कहा- देशद्रोही हैं शाहरुख-आमिर, दोनों को दी जाए फांसी
मेरठ/मुजफ्फरनगर. अपने बयानों से हमेशा विवादों में रहने वाली वीएचपी नेता साध्वी प्राची ने अभिनेता शाहरुख खान और आमिर खान को देशद्रोही ठहराते हुए दोनों को फांसी देने की मांग की है। साध्वी ने बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी के उस बयान को सही बताया, जिसमें उन्होंने कहा था कि आमिर की फिल्म पीके का प्रमोशन पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ ने किया था।
और क्या कहा साध्वी प्राची ने?
* प्राची के मुताबिक, वो पहले भी इन दोनों अभिनेताओं को देशद्रोही बता चुकी हैं।
* इनकी फिल्मों का बायकॉट किया जाना चाहिये।
* हिंदी फिल्मों के तीनों खान (शाहरुख, आमिर और सलमान) हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करते हैं।
* हिंदू महासभा ने इनकी फिल्मों के बायकॉट कर सही फैसला लिया है।
* ये तीनों खान मंदिरों में जूते पहन कर आते हैं। इन्हें देवी-देवताओं का अपमान में मजा आता है।
* इन पर मुकदमा होना चाहिए और जेल में डाल देना चाहिए।
* कलर्स चैनल पर प्रसारित हो रहे शो बिग बॉस की शूटिंग में सलमान और शाहरुख काली मंदिर में जूते पहन कर चले गए।
* इस पर बवाल होना बिल्कुल सही है। मेरठ मे हिंदू महासभा ने इन दोनों के खिलाफ केस दर्द वाद दर्ज कराया है 1
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!