कौन है युजवेंद्र चहल की नई रूमर्ड गर्लफ्रेंड? धनश्री वर्मा से कई ज्यादा हैं खूबसूरत, यकीन नहीं तो देख लें तस्वीरें

Yuzvendra Chahal Girlfriend : माहवश केवल वेस्टर्न ही नहीं, बल्कि ट्रेडिशनल आउटफिट्स में भी शानदार नजर आती हैं। रामबाग पैलेस में खींची गई तस्वीरों में वे लाल रंग के शरारा सूट में दिखीं।

Ragini Sinha
Published on: 17 July 2025 8:40 AM IST (Updated on: 17 July 2025 8:40 AM IST)
Yuzvendra Chahal girlfriend
X

Yuzvendra Chahal girlfriend (social media)

Yuzvendra Chahal Girlfriend: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के तलाक की खबरों के बाद RJ माहवश का नाम चर्चा में आ गया है। चहल और माहवश की साथ में तस्वीरें सामने आने के बाद दोनों की डेटिंग की अटकलें तेज हो गई हैं। इस बीच माहवश ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ ऐसी फोटोज शेयर की हैं, जिनमें उनका फैशन सेंस लोगों को खूब पसंद आ रहा है।

लंदन स्ट्रीट स्टाइल में माहवश का जलवा

माहवश ने वाइट शर्ट के ऊपर स्टाइलिश स्कर्ट और वेस्ट कैरी किया है, जिस पर ‘C’est La Vie’ लिखा था। इस लुक को उन्होंने स्नीकर्स, खुले बाल, मिनिमल जूलरी और सनग्लासेस के साथ पूरा किया। यह लुक बेहद ट्रेंडी और आरामदायक नजर आया।


ब्लैक ड्रेस में दिखीं ग्लैमरस

एक दूसरी तस्वीर में माहवश ब्लैक हाई नेक ड्रेस में नजर आईं। फ्लेयर्ड डिजाइन वाली इस ड्रेस के साथ उन्होंने लंबे बूट्स पहने थे। उनका मेकअप बोल्ड और शिम्मरी था, और कानों में ट्रेंडी बो ईयरिंग्स पहने हुए थे। उनका यह लुक किसी फैशन शो के रैंप से कम नहीं लग रहा था।


IPL फाइनल में कॉर्सेट टॉप और डेनिम लुक

IPL फाइनल के दौरान माहवश ने स्ट्रैपलेस कॉर्सेट स्टाइल टॉप और ब्लू रिलैक्स्ड फिट डेनिम पहनकर ग्लैमरस अंदाज दिखाया। इस आउटफिट में वे बेहद कॉन्फिडेंट और स्टाइलिश दिख रही थीं। बाल स्ट्रेट और मेकअप मिनिमल रखा गया था।


एथनिक लुक में भी दिखी खूबसूरती

माहवश केवल वेस्टर्न ही नहीं, बल्कि ट्रेडिशनल आउटफिट्स में भी शानदार नजर आती हैं। रामबाग पैलेस में खींची गई तस्वीरों में वे लाल रंग के शरारा सूट में दिखीं। इस बैकलेस स्ट्रिंग डिज़ाइन वाले शरारा पर शिम्मरी काम किया गया था, जिसने उनके लुक को और भी रॉयल बना दिया। RJ माहवश का फैशन सेंस यूथ के लिए एक परफेक्ट इंस्पिरेशन बनता जा रहा है।

1 / 5
Your Score0/ 5
Ragini Sinha

Ragini Sinha

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!