TRENDING TAGS :
Aditya Roy Kapoor की रूमर्ड गर्लफ्रेंड Georgina Dsilva कौन हैं, अनन्या पांडे से ब्रेकअप
Who Is Aditya Roy Kapur GF Georgina Dsilva: आदित्य रॉय कपूर की रूमर्ड गर्लफ्रेंड जॉर्जिया डिसिल्वा कौन है, जानिए इनके बारे में
Aditya Roy Kapur Girlfriend Georgina Dsilva Kon Hai (Image Credit-Social Media)
Aditya Roy Kapur Girlfriend: हालहि में मेट्रो इन दिनों में नजर आए आदित्य रॉय कपूर एक बार फिर से सुर्खियों का हिस्सा बन चुके हैं। बता दे कि आदित्य रॉय कपूर इन दिनों सुर्खियों में अपनी पर्सनल लाइफ की वजह है। बता दे कि आदित्य रॉय कपूर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया। जिसमें एक लड़की का हाथ नजर आया है। जिसके बाद आदित्य रॉय कपूर के नई गर्लफ्रेंड को लेकर चर्चाऐं तेज हो चुकी हैं। मीडिया रिपोर्ट कि माने तो आदित्य रॉय कपूर जॉर्जिया डिसिल्वा को डेट कर रहे हैं। चलिए जानते हैं कौन हैं जॉर्जिया डिसिल्वा आदित्य रॉय कपूर की रिव्यूमर्ड गर्लफ्रेंड
आदित्य रॉय कपूर की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया डिसिल्वा कौन है? (Who Is Aditya Roy Kapur Girlfriend Georgina Dsilva)-
बता दे कि पहले आदित्य रॉय कपूर अनन्या पांडे को डेट कर रहे थे। लेकिन कुछ समय बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया। तो वहीं बुधवार को आदित्य रॉय कपूर ने इंस्टाग्राम पर अपनी हालिया कई तस्वीरें शेयर की है। उन्होंने लिखा, "एक अद्भुत ब्रह्मांडीय उपहार। शुक्रिया @airbnb, अच्छा दृश्य। मुझे सिंक चाहिए।" इस पोस्ट में उस घर की तस्वीरें भी थीं जहाँ वह ठहरे थे, हालाँकि, कैरोसेल में उनका एक वीडियो भी था जिसमें वह दो महिलाओं के साथ फुटबॉल खेल रहे थे और एक महिला के हाथ में नाश्ता पकड़े हुए एक तस्वीर भी थी।
आदित्य रॉय कपूर ने तस्वीरों में किसी को टैग नहीं किया है, लेकिन कई प्रशंसकों ने जॉर्जिया डिसिल्वा की नवीनतम पोस्ट में उनके हाथ पर एक जैसे रंग की नेल पॉलिश देखी है। कुछ ने यह भी बताया कि जॉर्जिया डिसिल्वा और आदित्य रॉय कपूर दोनों एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं। और इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे का पोस्ट लाइक करते हैं।इन तस्वीरों को देखने के बाद कई नेटिजन्स ने कहा है कि ये कोई और नहीं बल्कि गोवा की एक मॉडल जॉर्जिया डिसिल्वा थी। बता दे कि जॉर्जिया डिसिल्वा पेशे से एक गोवा की एक मॉडल है। वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge