TRENDING TAGS :
Sara Arjun in Dhurandhar: 20 की उम्र में रणवीर सिंह से कर रहीं रोमांस, जानिए कौन हैं धुरंधर की एक्ट्रेस सारा अर्जुन, करोड़ों में है नेट वर्थ
Who is Sara Arjun: धुरंधर का टीजर रिलीज होते ही पूरे सोशल मीडिया पर चर्चा में आ चुका है, आइए बताते हैं कि सारा अर्जुन हैं कौन।
Who is Sara Arjun
Who is Sara Arjun: आदित्य धर के निर्देशन में बनीं फिल्म धुरंधर का धमाकेदार टीजर आज रिवील कर दिया है, मेकर्स ने टीजर जारी करने के बाद बेहद खास दिन चुना, जी हां! रणवीर सिंह के जन्मदिन पर टीजर जारी किया गया। धुरंधर का टीजर रिलीज होते ही पूरे सोशल मीडिया पर चर्चा में आ चुका है, रणवीर सिंह को नए लुक में देख दर्शकों के होश उड़ गए हैं। टीजर में फिल्म के लगभग सभी कलाकारों की झलक देखने को मिली, वहीं रणवीर सिंह संग रोमांस करती नजर आईं अभिनेत्री सारा अर्जुन पर भी दर्शकों की नजरें पड़ी, जिसके बाद से उनकी चर्चा होने लगी है, आइए बताते हैं कि सारा अर्जुन हैं कौन।
कौन हैं अभिनेत्री सारा अर्जुन (Who is Sara Arjun From Dhurandhar Movie)
अभिनेत्री सारा अर्जुन धुरंधर के टीजर में रणवीर सिंह संग हॉट रोमांस करते नजर आ रहीं हैं। वहीं अब यदि आपको बताएं तो सारा अर्जुन महज 20 साल की हैं, जी हां! 20 साल की उम्र में वे 40 साल के एक्टर संग रोमांस कर सुर्खियां बटोर रहीं हैं। धुरंधर के टीजर से सारा अर्जुन की तस्वीरें इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रहीं हैं।
सारा अर्जुन बहुत ही कम उम्र में एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव हैं, उन्होंने बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सारा अर्जुन सिर्फ 2 साल की उम्र से काम कर रहीं हैं, वे साउथ के मशहूर एक्टर राज अर्जुन की बेटी हैं। सारा ने एडवर्टाइजमेंट से अपने करियर की शुरुआत की थी, महज 5 साल की उम्र तक वे 100 से ज्यादा टीवी एडवर्टाइजमेंट का हिस्सा बन चुकीं थीं। इतनी छोटी ही उम्र में सारा अर्जुन इंडस्ट्री के बड़े से बड़े एक्टर संग काम कर चुकीं हैं। सारा अर्जुन को असली पहचान 'देइवा थिरुमगल' फिल्म से मिली, जो 2011 में रिलीज हुई थी।
सारा अर्जुन सिर्फ साउथ की फिल्मों में ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड की कई फिल्मों का हिस्सा रह चुकीं हैं, वे सलमान खान की 'जय हो', इमरान हाशमी की 'डायन', ऐश्वर्या राय बच्चन की 'जज्बा', अक्षय कुमार की 'राउडी राठौड़', 'रईस', 'सीक्रेट सुपरस्टार', 'डियर कॉमरेड' और 'थलाइवी' फिल्मों में भी नजर आ चुकीं हैं, साथ ही सारा अर्जुन निर्देशक मणिरत्नम की पोन्नियिन सेलवन: I व II का भी हिस्सा थीं। सारा अर्जुन ने महज़ 20 साल की उम्र में अच्छा खासा नाम बना लिया है और अब वे धुरंधर मूवी में भी अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीतने आ रहीं हैं। सारा अर्जुन ने जब बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस काम करना शुरू किया था, वे उस दौरान सबसे महंगी चाइल्ड एक्ट्रेस मानी जाती थीं, 20 वर्ष की आयु में उनके पास अच्छी खासी संपत्ति हो गई है, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सारा अर्जुन 11 करोड़ से अधिक संपत्ति की मालकिन हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!