TRENDING TAGS :
लखनऊ जंक्शन पर स्कूल यूनिफॉर्म में अकेली बच्ची को मिला सहारा ! रेलवे कर्मियों की तत्परता से बच्ची की हुई पहचान..
मुख्य वाणिज्य लिपिक रितेश निगम ने बच्ची से सहानुभूति दिखाते हुए यूनिफार्म पर अंकित स्कूल के नाम का उपयोग किया और इंटरनेट के माध्यम से उस स्कूल का संपर्क नंबर ढूंढा।
Photo-News Track
Lucknow Today News: लखनऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर एक छोटी बच्ची की मदद से एक अहम मानवता की मिसाल पेश की गई। मुख्य वाणिज्य लिपिक रितेश निगम ने समय रहते इस बच्ची की पहचान की और उसे सुरक्षित घर वापस भेजने में मदद की। बता दें कि मुख्य वाणिज्य लिपिक रितेश निगम जब अपनी शिफ्ट में काउंटर संख्या 8 पर कार्यरत थे उसी समय एक बच्ची स्कूल यूनिफार्म में अपने टिकट के लिए आई थी। उसके पास पैसे नहीं थे और वह अकेले यात्रा करने की कोशिश कर रही थी। मुख्य वाणिज्य लिपिक रितेश निगम को संदेह हुआ, और उन्होंने बच्ची को कार्यालय बुलाया, जहां महिला रेलकर्मियों की उपस्थिति में उसने अपनी कहानी साझा की।
इंटरनेट के माध्यम से किया स्कूल से संपर्क
मुख्य वाणिज्य लिपिक रितेश निगम ने बच्ची से सहानुभूति दिखाते हुए यूनिफार्म पर अंकित स्कूल के नाम का उपयोग किया और इंटरनेट के माध्यम से उस स्कूल का संपर्क नंबर ढूंढा। स्कूल प्रशासन से बात करने पर यह स्पष्ट हुआ कि बच्ची अयोध्या से लखनऊ आ गई थी और अब वह वापस अपने घर जाना चाहती थी।
रेलवे सुरक्षा बल और चाइल्ड लाइन की मदद
इस घटना की सूचना लखनऊ जंक्शन पर कार्यरत उप स्टेशन अधीक्षक/वाणिज्य अशोक कुमार ने रेलवे सुरक्षा बल के सहायक उप निरीक्षक मर्याद सिंह को दी। सूचना मिलते ही मर्याद सिंह और उनकी टीम ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर मौजूद महिला कांस्टेबल सुधा शर्मा के साथ बच्ची से पूछताछ की। बच्ची ने बताया कि वह गलती से लखनऊ आ गई थी और अब अपने घर वापस जाना चाहती थी।
बच्ची को सही सलामत चाइल्ड लाइन भेजा गया
स्टेशन पर मौजूद सभी रेलवे कर्मियों ने संयुक्त प्रयास किया और बच्ची को सही सलामत चाइल्ड लाइन के पास भेज दिया, ताकि उसे सुरक्षित तरीके से घर वापस भेजा जा सके। इस घटना से यह साबित होता है कि रेलवे कर्मियों ने मानवता और जिम्मेदारी का बेहतरीन उदाहरण पेश किया है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge