TRENDING TAGS :
Lucknow News: हनुमान चालीसा पढ़ी फिर... धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव! लखनऊ में युवती ने पड़ोसी युवक पर प्रेमजाल में फंसाकर धर्मांतरण का लगाया आरोप
Lucknow News: पीड़िता का आरोप है कि राशिद व उसके परिवार की विदेशों में रहने वाले रिश्तेदारों के जरिए बहला-फुसलाकर उसे सऊदी और बांग्लादेश ले जाने की साजिश भी रची गई।
Lucknow News
Lucknow News: धर्मांतरण का गैंग चलाने वाले छांगुर बाबा की गिरफ्तारी के बाद लखनऊ में धर्म परिवर्तन के मामले लगातार सामने आते जा रहे हैं। इसी बीच लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र में धर्म परिवर्तन के दबाव से जुड़ा एक नया मामला सामने आया। चिनहट थाना क्षेत्र की गोविंद विहार की रहने वाली एक 20 साल की युवती ने धर्म परिवर्तन का दबाव, मानसिक प्रताड़ना, ब्लैकमेलिंग और जान से मारने की धमकी जैसे गंभीर आरोप अपने घर के पड़ोस में रहने वाले राशिद नाम के युवक पर लगाए हैं। इसके साथ ही राशिद के परिजनों पर भी गंभीर आपराधिक आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है।
प्रेमजाल में फंसाकर इस्लाम धर्म अपनाने का दबाव बना रहा था पड़ोसी
पीड़िता के अनुसार, वह मूल रूप से सुल्तानपुर जिले की रहने वाली है। वहीं उसका पड़ोसी राशिद पिछले दो वर्षों से प्रेमजाल में फंसाकर उस पर इस्लाम धर्म अपनाने का दबाव बना रहा था। बताया जाता है कि शुरुआत में आरोपी ने जय हनुमान चालीसा, जय श्री राम, भोले नाथ, शिव चालीसा सुनाई और हिंदू धार्मिक भावनाओं का दिखावा कर उसका विश्वास जीता, लेकिन बाद में उस पर जबरन धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डालने लगा। पीड़िता ने आरोप लगाया कि जब उसने इनकार किया तो आरोपी ने भाई और पिता को जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद उसके मोबाइल पर आपत्तिजनक मैसेज और वीडियो भेजे गए। इतना ही नहीं, ब्लैकमेल करने के उद्देश्य से आरोपी ने उसकी कुछ फोटो की टैम्परिंग कर उन्हें अश्लील बनाकर वायरल करने की धमकी भी दी।
पीड़िता को बहला फुसलाकर बांग्लादेश ले जाने का प्लान कर रहा था आरोपी
पीड़िता का आरोप है कि राशिद व उसके परिवार की विदेशों में रहने वाले रिश्तेदारों के जरिए बहला-फुसलाकर उसे सऊदी और बांग्लादेश ले जाने की साजिश भी रची गई। आरोपी ने भरोसे में लेकर उससे सोने की चेन और नगद धनराशि भी ठग ली, जो आज तक वापस नहीं की गई। मामले की गंभीरता तब और बढ़ गई जब बीते 5 जुलाई को राशिद ने पीड़िता के बड़े पापा रमन उपाध्याय को हुसडिया चौराहे पर बुलाकर तेजाब फेंकने की धमकी दी। आरोप के मुताबिक, उस समय मौके पर काली स्कॉर्पियो में बैठे अन्य लोग भी मौजूद थे, जिनमें से एक अजय नामक व्यक्ति को पीड़िता के परिजन पहचानते हैं।
धर्मांतरण के गिरोह से जुड़ी हैं आरोपी की गतिविधियां
पीड़िता का कहना है कि आरोपी के कई आपराधिक मुकदमे पहले से दर्ज हैं और उसे किसी कानून का भय नहीं है। उसकी गतिविधियां एक अंतरराष्ट्रीय धर्मांतरण गिरोह से जुड़ी प्रतीत होती हैं, जो लड़कियों को बहलाकर विदेश भेजने की योजना बनाते हैं और बदले में मोटी रकम वसूलते हैं। इस पूरी घटना से मानसिक रूप से आहत पीड़िता ने बताया कि उसके मन में आत्महत्या जैसे विचार भी आने लगे थे लेकिन समय रहते उसने इस साजिश को अपनी बुआ व बड़े पापा को बताया, जिसके बाद थाने में शिकायत दी गई।
शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
मामले की शिकायत मिलते ही पुलिस ने आरोपी राशिद व ब्लैक स्कार्पियो में आकर धमकाने वाले अजय नाम के अभियुक्त के अलावा अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 316(2), 351(3) और धारा 79 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और संबंधित मोबाइल नंबर, बैंक खाते और डिजिटल साक्ष्यों की भी जांच की जा रही है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge