Engineers Day 2025: बिहार के ये तीन सितारे जिनको इंजीनियर बनाने की फैक्ट्री कहा जाता है, खासकर गरीब

Engineers Day 2025: बिहार के ये 3 शिक्षक जो "इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स" के बीच में सितारों की तरह चमक रहे हैं। आखिर क्यूं इन तीनों को इंजीनियर्स बनाने की फैक्ट्री कहा जाता है। भारत को हजारों इंजीनियर देने वाले इन शिक्षकों को गरीबों के मसीहा कहा जाता है।आइए जानते है इनके बारे में

Newstrack Desk
Published on: 15 Sept 2025 4:34 PM IST
Engineers Day 2025: बिहार के ये तीन सितारे जिनको इंजीनियर बनाने की फैक्ट्री कहा जाता है, खासकर गरीब
X

Engineers Day 2025: भारत में हर साल 15 सितंबर को इंजीनियर्स डे यानी अभियंता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसका श्रेय भारत के महानतम इंजीनियर एम विश्वेश्वरैया को जाता है जिन्होंने इंजीनियर के क्षेत्र में ऐसी महान उपलब्धियां हासिल की जो इतिहास के पन्नों में अमर हो गई। इनकी जन्मदिन के रूप में एवं इंजीनियरों के सम्मान और सराहना के लिए हर साल 15 सितंबर को इंजीनियर्स डे मनाया जाता है। इस इंजीनियर्स डे पर जानें ऐसे नए भारत के उन 3 चर्चित हस्ती के बारे में जो आज के समय में इंजीनियर्स प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के बीच खूब पॉपुलर हैं,और इनके पढ़ाने के लाजवाब तरीके ने भारत को कई आधुनिक इंजीनियर दिए। आइए जानते है नए दौर के उन चर्चित शिक्षकों के बारे में जो इंजीनियर बनाने की फैक्ट्री कही जाती है।

(1) "HC VERMA"


बिहार का वह शिक्षक, जिसकी किताब पढ़कर बने हजारों इंजीनियर, 12वीं साइंस स्ट्रीम के स्टूडेंड हों या IIT-NIT पासआउट, आपने डॉ. हरीश चंद्र वर्मा यानी डॉ. एचसी वर्मा का नाम जरूर सुना होगा। बिहार के दरभंगा जिले से निकलकर उन्होंने विज्ञान की दुनिया में वो मुकाम हासिल किया, जिसका सपना हर शिक्षक देखता है। उन्हें साल 2021 में पद्मश्री सम्मान दिया गया था। उनकी फिजिक्स की बुक ‘कॉन्सेप्ट ऑफ फिजिक्स’ काफी मशहूर है। वे आईआईटी कानपुर जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में प्रोफेसर भी रह चुके है।

(2) "Rk Srivastava"


आरके श्रीवास्तव गरीब स्टूडेंट्स को सिर्फ "1 रु" में इंजीनियरिंग कोचिंग क्लास देने के लिए प्रसिद्ध है। इनके नेक कार्य के लिए इन्हें राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति महामहिम "द्रौपदी मुर्मु" से सम्मान एवं आशीर्वाद भी मिल चुका है। लाखों की फीस वसूल करने वाले शिक्षण संस्थानों के बीच कुछ शिक्षक ऐसे भी हैं, जो धन पर विद्या को सबसे अधिक प्राथमिकता देते हैं। ऐसे ही लोगों में गिने जाते है प्रसिद्ध शिक्षक आरके श्रीवास्तव सर,

मात्र 1 रूपये की फीस लेकर सैंकड़ों छात्रों को इंजीनियर बना चुके है। दुनिया के मानचित्र पर पटना के मैथेमेटिक्स गुरु आर.के. श्रीवास्तव का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है। इनका पूरा नाम रजनी कांत श्रीवास्तव है। ये भारत के एक मात्र ऐसे शिक्षक होंगे जिनका कोई हेटर्स नहीं मिलेगा,जिन्होंने देश के हर उस बच्चे की मदद कर इंजीनियर बनाने की सोची जो पढ़ना चाहता है। भारत के प्रतिष्ठित अखबारों और न्यूज पोर्टल पर इनके बारे में खबरें हमेशा छपती ही रहती है।

(3) "Anand Kumar"


आनंद कुमार सुपर 30 के संस्थापक हैं, आनंद कुमार गरीब छात्रों को इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की फ्री में कोचिंग क्लास देने के लिए प्रसिद्ध पा चुके हैं। आनंद कुमार एक गणितज्ञ होने के साथ-साथ एक लोकप्रिय शिक्षक भी हैं। आनंद कुमार का मुख्य उद्देश्य है कि गरीब छात्रों को इंजीनियरिंग में प्रवेश के लिए तैयारी कराना, खासकर ऐसे छात्र जो पैसे की कमी के बावजूद इंजीनियर बनने का सपना देखता है। इसी वजह से इनके जीवन पर न सिर्फ एक फिल्म बनी है । इनको कई सारे राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय सम्मान से भी सम्मानित किया गया है।

1 / 1
Your Score0/ 1
Admin 2

Admin 2

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!