AC चलाते हैं? तो ये बटन ज़रूर दबाएं, वरना आपकी जेब हो जाएगी खाली! 90% लोग नहीं जानते इसका इस्तेमाल

आय दिन बिजली कटौती या बिजली की ज्यादा खपत की ख़बरें सामने आती रहती हैं। आज हम इस लेख में हम आपको बताएँगे उन तथ्यों, रिसर्च और विशेषज्ञों की राय जो की AC का हर डिग्री तापमान आपके बजट पर भारी या हल्का पड़ सकता है। अगर आप हर महीने के बिजली के बढ़ते बिल से परेशान हैं, तो यह लेख आपके लिए ‘गेम चेंजर’ साबित हो सकता है।

Priya Singh Bisen
Published on: 21 May 2025 6:55 PM IST (Updated on: 22 May 2025 5:55 PM IST)
AC consuming electricity
X

AC consuming electricity (photo credit: social media)

क्या आपका AC भी एकदम शांति से आपका खून चूस रहा है? चौकिये मत... आपने बिलकुल सही पढ़ा। हर रात जब आप गहरी नींद सो रहे होते हैं, तब आपका एयर कंडीशनर (AC) बिजली के साथ ऐसा खेल खेलता है जिसकी कीमत आपको हजारों रुपये हर महीने चुकानी पड़ती है और वो भी बिना जाने। अब ज़रा सोचिए अगर AC का तापमान केवल 2 डिग्री बढ़ा देने से ही आपका बिजली का बिल 20–30% तक कम जाए तो? क्या ऐसा सच में हो सकता है? क्या सरकार, वैज्ञानिक और ऊर्जा विशेषज्ञ भी इस बात की पुष्टि करते हैं?


आजकल मौसम बहुत गर्म है। आय दिन बिजली कटौती या बिजली की ज्यादा खपत की ख़बरें सामने आती रहती हैं। क्या आपने कभी भी इस बात पर विचार किया है कि आखिर ये होता किस कारण से है। आज हम इस लेख में हम आपको बताएँगे उन तथ्यों, रिसर्च और विशेषज्ञों की राय जो की AC का हर डिग्री तापमान आपके बजट पर भारी या हल्का पड़ सकता है। अगर आप हर महीने के बिजली के बढ़ते बिल से परेशान हैं, तो यह लेख आपके लिए ‘गेम चेंजर’ साबित हो सकता है।

AC किस प्रकार कर रहा है बिजली की खपत?


आजकल लगभग हर जगहों पर AC लगा चुका है। जिस प्रकार AC की मांग बढ़ रही है उसी प्रकार से बिजली की खपत ज्यादा हो रही है। आप जब घर या दफ्तर की AC ऑन करते हैं, तो उसका कंप्रेसर सबसे पहले कमरे की गर्म हवा को बाहर निकालता है और ठंडी हवा अंदर भेजता है। अगर आप AC का तापमान बहुत कम जैसे 18°C या 20°C पर सेंटिग्रेट करते हैं, तो AC को अधिक मेहनत करनी पड़ती है। कंप्रेसर लगातार और लंबे समय तक चलता है, जिससे बिजली की खपत भी बढ़ जाती है। वहीं अगर तापमान 24°C या 26°C के बीच सेट है तो कंप्रेसर जल्दी-जल्दी बंद होता है जिससे AC कम लोड पर काम करता है और बिजली की बचत होती है।

इस पर सरकार का क्या मानना है?

साल 2018 में भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय (Ministry of Power) ने एक अभियान चलाया था जिसमें सुझाव दिया गया कि AC का डिफॉल्ट तापमान 24°C पर ही सेट होना चाहिए। श्री अभय बखाया (संयुक्त सचिव, ऊर्जा मंत्रालय) ने कहा था कि "अगर सभी लोग AC का तापमान 18°C की जगह 24°C पर सेट कर के चलाएं तो एक साल में करोड़ों यूनिट बिजली की बचत की जा कस्ती है। इससे न केवल पैसा बचेगा, बल्कि पर्यावरण पर भी सुरक्षित रहेगा।

वैज्ञानिक तथ्य और शोध क्या कहते हैं?

BEE (Bureau of Energy Efficiency) की रिपोर्ट के मुताबिक, AC का तापमान हर 1°C कम करने पर बिजली की खपत लगभग 6% ज्यादा हो जाती है।इसका सीधा अर्थ यह है कि अगर आप 24°C की बजाय 18°C पर AC चलाते हैं तो आपकी बिजली की खपत तकरीबन 36% तक अधिक हो सकती है।

उदाहरण के लिए:

एक 1.5 टन इनवर्टर AC यदि 8 घंटे एक दिन में चलता है तो:

- 24°C पर खपत: करीब 1.2 यूनिट/घंटा × 8 = 9.6 यूनिट/दिन

- 18°C पर खपत: करीब 1.6 यूनिट/घंटा × 8 = 12.8 यूनिट/दिन

- अंतर: 3.2 यूनिट/दिन × 30 दिन = 96 यूनिट/माह = 768 का अंतर (8/unit दर से)

विशेषज्ञ क्या कहते हैं?

डॉ. अजीत कुमार (ऊर्जा विशेषज्ञ, TERI) के मुताबिक, AC का तापमान बिजली की खपत को गंभीर रूप से प्रभावित करता है। 24 से 26°C तापमान भारत जैसे देश के लिए आदर्श है, विशेषकर गर्मियों के मौसम में। इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल (IGBC) के मुताबिक, ऊर्जा कुशल इमारतों (energy efficient buildings) में AC को 26°C पर चलाना एक आदर्श मानक है। इससे बिल कम और आराम ज्यादा मिलता है।

उपभोक्ताओं के लिए स्मार्ट तरीका :

1. AC का तापमान 24–26°C पर सेट करके ही चलाएं क्योंकि यही सबसे संतुलित तापमान है।

2. सीलिंग फैन के साथ AC का इस्तेमाल करें जिससे ये हवा को बेहतर तरीके से फैलाता है।

3. AC की समय-समय पर सर्विसिंग अवश्य कराएं क्योंकि गंदे फिल्टर बिजली की खपत बढ़ा देते हैं।

4. इनवर्टर टेक्नोलॉजी वाले AC का इस्तेमाल करें जिससे बिजली की खपत कम होती है।

5. कमरे को एयरटाइट रखें जिससे ठंडी हवा बाहर नहीं जाएगी तो AC पर लोड कम पडेगा।

भविष्य की ऊर्जा रणनीति में AC की भूमिका


साल 2022 नेशनल इलेक्ट्रिसिटी प्लान के मुताबिक, अगर पूरे देश में लगभग 50% लोग AC को केवल 2 डिग्री ऊपर यानी 24°C पर ही चलाएं, तो देश को हर साल तकरीबन 20 बिलियन यूनिट बिजली की बचत हो सकती है और इसका सीधा असर पड़ेगा आपके बिजली बिल पर, आपके पर्यावरण पर और राष्ट्रीय ऊर्जा खपत पर।

फैसला आपका- भविष्य हमारा


अब जब आपके पास सारे तथ्य हैं – सरकारी सलाह, वैज्ञानिक शोध, और विशेषज्ञों की राय तो अब फैसला आपके हाथ में है। क्या आप AC का तापमान केवल 2 डिग्री बढ़ाकर हर महीने 500–1000 की बचत करना चाहेंगे या फिर ठंडी हवा की कीमत गर्म जेब से भरते रहेंगे? ध्यान रखें आपकी उंगलियों में वो रिमोट है जो केवल AC तापमान ही नहीं बल्कि आपके बजट का भविष्य भी तय करता है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Priya Singh Bisen

Priya Singh Bisen

Content Writer

Content Writer

Next Story