TRENDING TAGS :
Sukanya Samriddhi Yojana Now Online घर बैठे बेटियों के भविष्य में निवेश - जानिए सुकन्या योजना का नया डिजिटल रूप
Sukanya Samriddhi Yojana: हम जिस योजना की बात कर रहे हैं, उसका नाम है सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) - यह भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही एक महत्वपूर्ण छोटी बचत योजना है।
Sukanya Samriddhi Yojana Now Online (Image Credit-Social Media)
Sukanya Samriddhi Yojana Now Online : आज के दौर में जब हर चीज़ ऑनलाइन हो रही है, तो बचत योजनाएं भी इस बदलाव का हिस्सा बन रही हैं। पोस्ट ऑफिस की अधिकतर स्कीमें ऐसी होती हैं जिनमें निवेश के लिए शाखा में जाना ज़रूरी होता है। लेकिन अब एक ऐसी योजना उपलब्ध है जिसमें आप घर बैठे ऑनलाइन निवेश कर सकते हैं। हम जिस योजना की बात कर रहे हैं, उसका नाम है सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) - यह भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही एक महत्वपूर्ण छोटी बचत योजना है। अब इस स्कीम में डिजिटल प्लेटफॉर्म, विशेषकर PNB One App, के जरिए भी खाता खोलकर निवेश करना संभव हो गया है।
क्या है सुकन्या समृद्धि योजना (SSY)?
सुकन्या समृद्धि योजना एक सरकारी समर्थन प्राप्त बचत योजना है, जिसे खासतौर पर बालिकाओं के भविष्य के खर्च - जैसे उच्च शिक्षा और विवाह - के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसमें माता-पिता या अभिभावक अपनी 10 वर्ष से कम आयु की बेटी के नाम पर खाता खोल सकते हैं।
इस योजना की सबसे खास बात यह है कि इसमें सरकार सालाना 8.2% की ब्याज दर देती है, जो कि सामान्य बैंक सेविंग अकाउंट या अन्य स्कीम्स से अधिक होती है। इसके अलावा, इसमें आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत टैक्स छूट भी मिलती है। योजना की मैच्योरिटी पर मिलने वाला रिटर्न पूरी तरह टैक्स फ्री होता है, जो इसे और अधिक आकर्षक बनाता है।
अब ऑनलाइन भी खोल सकते हैं SSY खाता
पहले सुकन्या समृद्धि योजना के लिए पोस्ट ऑफिस या बैंक की शाखा में जाना ज़रूरी होता था, लेकिन अब पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने इस स्कीम को डिजिटल रूप से भी उपलब्ध करा दिया है।
PNB One App के ज़रिए अब ग्राहक अपनी बेटी के नाम पर घर बैठे SSY खाता खोल सकते हैं। हालांकि यह सुविधा केवल खाता खोलने के लिए है। अगर खाता बंद करना हो, आंशिक राशि निकालनी हो या समय से पहले बंद करना हो, तो आपको बैंक या पोस्ट ऑफिस की शाखा में जाना होगा।
PNB One App से कैसे खोलें SSY खाता?
अगर आप PNB के ग्राहक हैं और अपनी बेटी के नाम पर सुकन्या समृद्धि योजना में ऑनलाइन निवेश करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें:
1. सबसे पहले अपने फोन में PNB One App को खोलें और लॉगिन करें।
2. मेन मेन्यू में जाकर ‘Services’ ऑप्शन को चुनें।
3. इसके बाद ‘Govt. Initiative’ को क्लिक करें।
4. फिर ‘Sukanya Samriddhi Account Opening’ का चयन करें।
5. स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें और जरूरी जानकारियां भरें।
6. डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके खाता खोलने की प्रक्रिया पूरी करें।
एक बार जब खाता खुल जाता है, तो आप उसी ऐप के ज़रिए इस योजना में निवेश भी कर सकते हैं।
इस योजना में कौन हो सकता है पात्र?
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खोलने के लिए कुछ आवश्यक योग्यताएं हैं:
• यह खाता केवल उन बालिकाओं के लिए खोला जा सकता है जिनकी उम्र 10 साल से कम हो।
• खाता खोलने का अधिकार लड़की के माता-पिता या उसके कानूनी अभिभावक को होता है।
• एक परिवार में अधिकतम दो बालिकाओं के नाम पर खाते खोले जा सकते हैं।
(विशेष परिस्थितियों जैसे जुड़वां बेटियों के जन्म पर तीसरे खाते की अनुमति मिल सकती है)
निवेश की सीमा और लाभ
इस योजना में निवेश की न्यूनतम सीमा ₹250 प्रति वर्ष है, जबकि अधिकतम ₹1.5 लाख सालाना निवेश किया जा सकता है। खाता खुलने की तिथि से लेकर 21 वर्षों तक योजना सक्रिय रहती है, या फिर बेटी के 18 वर्ष की आयु में शादी होने पर भी इसे बंद किया जा सकता है।
संपूर्ण अवधि में मिलने वाला रिटर्न टैक्स-फ्री होता है और ब्याज दर सरकार द्वारा समय-समय पर तय की जाती है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge