BJP MLA का जेटली के खिलाफ मोर्चा, कहा-वित्त मंत्री हटाओ, देश बचाओ

Admin
Published on: 12 March 2016 7:33 PM IST
BJP MLA का जेटली के खिलाफ मोर्चा, कहा-वित्त मंत्री हटाओ, देश बचाओ
X

आगरा: भारतीय जनता पार्टी के विधायक सांसद और मंत्रियों के विवादित बयान का सिलसिला लगातार जारी है। हालिया मामला बीजेपी विधायक जगन प्रसाद गर्ग का है। उनके निशाने पर थे उन्हीं की पार्टी के केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली।

क्या कहा विधायक ने ?

-बीजेपी विधायक जगन प्रसाद गर्ग ने वित्त मंत्री अरुण जेटली के खिलाफ खोला मोर्चा।

-वित्त मंत्री अरुण जेटली के एक्साइज डियूटी बढ़ाए जाने का किया विरोध।

-सर्राफा व्यवसायियों के समर्थन में उतरे बीजेपी विधायक।

यह भी पढ़ें…

बीजेपी MLA के बाद MP ने खोला मोर्चा, कहा- जेटली को कुछ पता नहीं

वित्त मंत्री अरुण जेटली पर जमकर बरसे कहा-

-वित्त मंत्री अरुण जेटली तो वकील हैं..खुद पतली गली से आए हैं..इन्होंने सिर्फ फीस ही ली है..।

-बीजेपी व्यापारियों की पार्टी है।

-विधायक ने एलान किया कि दिल्ली जाकर वे खुद ही पीएम मोदी से वित्त मंत्री को हटाने की मांग करेंगे।

-वित्त मंत्री हटाओ, देश बचाओ।

-आंदोलन के बारहवें दिन बीजेपी विधायक ने काली पट्टी और काली टोपी पहनकर जताया विरोध।

केंद्रीय मंत्री कठेरिया के ‌आवास पर दिया धरना

-विधायक गर्ग ने अपनी ही पार्टी के केंद्रीय मंत्री रामशंकर कठेरिया के ‌आवास पर सर्राफा व्यवसाइयों के साथ धरना दिया।

1 / 1
Your Score0/ 1
Admin

Admin

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!