TRENDING TAGS :
तेजस्वी यादव होंगे बिहार के नये मुख्यमंत्री! राजद प्रमुख ने किया ऐलान, कांग्रेस ने साधी चुप्पी
Bihar Politics: बिहार चुनाव से पहले लालू यादव ने तेजस्वी को सीएम उम्मीदवार घोषित कर बड़ा दांव खेला है। INDIA गठबंधन में सीट बंटवारे पर चर्चा जारी है। कांग्रेस अब तक समर्थन से पीछे है। बदलते सियासी समीकरणों के बीच बिहार की राजनीति निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है।
Bihar Politics: साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजद ने बड़ा ऐलान करते हुये राजनैतिक दांव बिहार की राजनीति में खेल दिया है। पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि INDIA गठबंधन की तरफ से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव होंगे। राजधानी पटना में आयोजित पार्टी की राजकीय परिषद की बैठक में लालू यादव ने पार्टी वर्कर्स से तेजस्वी को सीएम बनाने के लिये पूरी ताकत झोंकने का आह्वान किया। हालांकि, INDIA गठबंधन की ओर से अब तक आधिकारिक रूप से सीएम चेहरे को लेकर ऐलान नहीं किया गया है। अभी गठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा जारी है। लेकिन अभी तक कोई सहमति नहीं बन पाई है।
तेजस्वी ने सहयोगी दलों से मांगी लिस्ट
तेजस्वी यादव ने कुछ दिन पहले ही गठबंधन में शामिल पार्टियों से कहा था कि वे अगले एक हफ्ते के उन अंदर सीटों की लिस्ट दें जिनपर वो चुनाव लड़ना चाहते हैं। साथ ही यह भी बतायें की वो इन सीटों के लिये क्यों दावेदारी पेश कर रहे हैं। बता दें, तेजस्वी इंडिया गठबंधन की समन्वय समिति के मुखिया भी हैं।
कांग्रेस ने धारण किया मौन
जहां एक ओर तेजस्वी को राजद ने सीएम पद का चेहरा घोषित कर दिया है। लेकिन, कांग्रेस की तरफ से उन्हें अब तक कोई समर्थन नहीं मिला है। सूत्रों के मुताबिक, सीटों पर तालमेल होने के बाद ही कांग्रेस तेजस्वी को अपना समर्थन देगी। कांग्रेस नेताओं ने हाल में ही तेजस्वी से मिलकर जल्द सीट बंटवारे की मांग की थी।
सीटों के बंटवारे को लेकर कांग्रेस ने कहा कि महागठबंधन में अगले एक माह के अंदर सीट शेयरिंग को लेकर सारी प्रक्रिया पूरी हो जायेगी। बता दें, पिछले विधानसभा चुनाव में राजद ने 144 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 75 पर जीत दर्ज की थी। इस बार तेजस्वी 125-130 सीटों पर चुनाव लड़ने की योजना बना रहे हैं। जिनमें से 15-20 सीटें सहयोगी दलों को दी जा सकती हैं।
बदलते समीकरण और नए चेहरे
बिहार चुनाव से पहले राजनीतिक माहौल तेजी से बदल रहा है। महागठबंधन और एनडीए दोनों अपनी रणनीतियों को नए सिरे से तैयार कर रहे हैं, जबकि कुछ नए दल भी मैदान में सक्रिय हो गए हैं। चुनावी विश्लेषक प्रशांत किशोर ने दावा किया है कि आगामी चुनाव में न लालू यादव और न ही नीतीश कुमार सत्ता में लौट पाएंगे। ऐसे में बिहार की राजनीति एक नए मोड़ पर खड़ी नजर आ रही है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge