TRENDING TAGS :
IPL दोबारा शुरू होने से पहले BCCI ने लिया बड़ा फैसला, टीमों पर पड़ेगा असर
BCCI ने टीमों को विशेष अनुमति दी है कि वे बचे मैचों के लिए अस्थायी रिप्लेसमेंट खिलाड़ी साइन कर सकती हैं। हालांकि, ये खिलाड़ी आगामी IPL में रिटेन नहीं किए जा सकेंगे और 2026 की नीलामी में हिस्सा लेंगे।
IPL 2025 अब 17 मई से दोबारा शुरू होगा और बचे कुल 17 मैच खेले जाएंगे। फाइनल मुकाबला 3 जून को तय किया गया है। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के कारण टूर्नामेंट को एक सप्ताह के लिए स्थगित किया गया था। इस अचानक हुए बदलाव के चलते अब कई विदेशी खिलाड़ी अपने देशों की राष्ट्रीय जिम्मेदारियों के कारण पूरी प्रतियोगिता में भाग नहीं ले पाएंगे।
कई विदेशी खिलाड़ी 26 मई के बाद टूर्नामेंट छोड़कर अपने देश लौट जाएंगे। इसी स्थिति को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीमों को विशेष अनुमति दी है कि वे बचे मैचों के लिए अस्थायी रिप्लेसमेंट खिलाड़ी साइन कर सकती हैं। हालांकि, ये खिलाड़ी आगामी आईपीएल सीजन में रिटेन नहीं किए जा सकेंगे और 2026 की नीलामी में हिस्सा लेंगे।
कई विदेशी खिलाड़ी नहीं होंगे उपलब्ध
कुछ नामी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जैसे मिचेल स्टार्क, जैक फ्रेजर मैक्गर्क (दिल्ली कैपिटल्स) और जैमी ओवर्टन (चेन्नई सुपर किंग्स) के नेशनल ड्यूटी में लगने के कारण आईपीएल के अंतिम चरण में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। हालांकि कुछ खिलाड़ी वापसी करेंगे लेकिन सभी नहीं।
रिप्लेसमेंट नियमों में अस्थायी बदलाव
आमतौर पर आईपीएल नियमों के अनुसार, कोई खिलाड़ी तभी रिप्लेस किया जा सकता है जब वह चोटिल हो जाए या निजी कारणों से सीजन से हट जाए और वह भी टीम के 12वें लीग मुकाबले से पहले। लेकिन मौजूदा हालात को ध्यान में रखते हुए इस नियम में अस्थायी बदलाव किया गया है।
बीसीसीआई ने फ्रेंचाइजियों को सूचित किया है कि अगर कोई विदेशी खिलाड़ी राष्ट्रीय कर्तव्यों, व्यक्तिगत कारणों या किसी स्वास्थ्य समस्या के चलते टूर्नामेंट से हटता है तो उसकी जगह अस्थायी रूप से खिलाड़ी को शामिल किया जा सकता है। हालांकि ये खिलाड़ी अगले सीजन में टीम के साथ नहीं रहेंगे और उन्हें 2026 की नीलामी में वापस जाना होगा।
सस्पेंशन से पहले हुए रिप्लेसमेंट वैध रहेंगे
आईपीएल ने यह भी स्पष्ट किया है कि टूर्नामेंट के स्थगन से पहले साइन किए गए रिप्लेसमेंट खिलाड़ी अगले सीजन के लिए रिटेन किए जा सकेंगे। जैसे, दिल्ली कैपिटल्स ने सदीकुल्लाह अटल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मयंक अग्रवाल और राजस्थान रॉयल्स ने लुहान ड्रे प्रीटोरियस तथा नांद्रे बर्गर को टूर्नामेंट रोके जाने से ठीक 48 घंटे पहले साइन किया था। ये सभी रिप्लेसमेंट अब वैध माने जाएंगे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!