PHOTOS: जब पापा अखिलेश के बिना ही इस खिलाड़ी से मिलने पहुंच गए बच्चे

By
Published on: 19 May 2016 8:24 PM IST
PHOTOS: जब पापा अखिलेश के बिना ही इस खिलाड़ी से मिलने पहुंच गए बच्चे
X

लखनऊ: इन दिनों देश में आईपीएल का जोश सबके सिर चढ़कर बोल रहा है। क्रिकेट की इस दीवानगी में सीएम अखिलेश यादव के बच्चे भी पीछे नहीं है और हों भी भला क्यों जब पापा ही क्रिकेट के इतने दीवाने हैं तो भला उनके बच्चे पीछे कैसे रह सकते हैं। यह बात पिछले साल 11 अक्टूबर को साबित भी हो चुकी है।

MUMBAI-INDIAN-LUCKNOW बीबीडी ग्राउंड में सीएम अखिलेश यादव के बच्चे

जब कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में इंडिया और साउथ अफ्रीका का मैच देखने सीएम अखिलेश अपनी पत्नी डिम्पल और अपने तीनों बच्चों संग पहुंचे थे। जहां सीएम अखिलेश संग उनकी पत्नी और बच्चों ने जमकर मैच का लुत्फ़ उठाया था। सीएम अखिलेश के बेटे अर्जुन लगातार रोहित शर्मा को चीयर कर रहे थे, और उनके शतक मारने के बाद वह उनसे ड्रेसिंग रूम में मिलने भी गए थे। लेकिन गुरुवार को बीबीडी में जब उन्हें रोहित शर्मा नजर नहीं आए तो वह उदास हो गए।

cm-children रोहित शर्मा से नहीं मिल पाए बच्चे

दो दिन के कानपुर दौरे के लिए आई मुंबई इंडियंस की टीम राजधानी लखनऊ में रुकी है। गुरुवार को टीम को प्रैक्टिस करने के लिए बीबीडी ग्राउंड जाना था। जैसे ही यह बात सीएम अखिलेश के बच्चों को पता चली तो वह भी अपने आपको रोक नहीं पाए और मुंबई इंडियंस की टीम से मिलने सिक्योरिटी संग अकेले ही बीबीडी ग्राउंड में टीम की प्रैक्टिस देखने पहुंच गए।

यह भी पढ़ें ... PHOTOS में देखिए, मुंबई के इंडियंस ने मैदान पर जमकर बहाया पसीना

cm-children-bbd सिक्योरिटी संग पहुंचे बच्चे

यह भी पढ़ें ... बैट-बॉल में बिजी थे CM साहब, पैरों में आकर लेटी बेबस मां-लाचार बाप

रोहित नहीं आए नजर, बुमराह से मिलकर बच्चे चले गए वापस

-वैसे तो बच्चे सभी प्लेयर्स से मिलने आए थे लेकिन सभी प्लेयर्स प्रैक्टिस में काफी बिजी थे।

-सीएम अखिलेश के बच्चे अपने फेवरेट प्लेयर रोहित शर्मा को ग्राउंड में ना पाकर उदास हो गए।

BBD-GOUND

-लेकिन तभी इंडियन टीम के फास्ट बॉलर जसप्रीत बुमराह आए और सभी बच्चों से हाथ मिलाकर उनके संग फोटो खिंचवाई।

-बुमराह से मिलने के बाद बच्चे वापस लौट गए।

up-cm-children

जसप्रीत बुमराह से मिलने के बाद वापस लौट गए बच्चे जसप्रीत बुमराह से मिलने के बाद वापस लौट गए बच्चे

1 / 1
Your Score0/ 1

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!