TRENDING TAGS :
विराट-रोहित को खेलते हुए देखने में फैंस को करना होगा इंतज़ार? जानिए क्या है कारण
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में होने वाले पहले वनडे (19 अक्टूबर) पर बारिश का साया मंडरा रहा है (63% संभावना)। अगर मैच धुलता है तो विराट कोहली और रोहित शर्मा की 7 महीने बाद होने वाली वापसी के लिए फैंस को और इंतज़ार करना पड़ सकता है।
ind vs aus odi
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 अक्टूबर से वनडे सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। सीरीज का पहला मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय क्रिकेट के लिए काफी खास पल रहने वाला है। दरअसल, शुभमन गिल बतौर वनडे कप्तान पहली बार टीम की कमान संभालेंगे। वहीं, रोहित शर्मा और विराट कोहली लगभग 7 महीने के बाद टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। लेकिन इस मैच से पहले भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है।
फैंस के बीच बढ़ी टेंशन
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले इस मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक पर्थ में रविवार को बारिश की 63 फीसदी संभावना है। स्थानीय समय के अनुसार मैच का आगाज 11.30 बजे होगा, यानी भारत के समयानुसार मैच 9 बजे शुरू होगा। लेकिन मैच के समय की शुरुआत में बारिश की 50-60 प्रतिशत संभावना है। वहीं, ऐसे में बारिश के चलते मैच प्रभावित हो सकता है और अगर मैच बारिश में धुलता है तो फैंस को रोहित-विराट की वापसी के लिए ओर इंतजार भी करना पड़ सकता है।
9 साल बाद होने जा रहा ऐसा
रोहित शर्मा लगभग 4 साल के बाद टीम इंडिया के लिए बतौर खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे। उन्हें 2021 में विराट की जगह वनडे का कप्तान बनाया गया था। उससे पहले विराट ने लंबे समय तक इस जिम्मेदारी को संभाला है। ये 9 साल के बाद पहला मौका होगा जब रोहित शर्मा और विराट कोहली एक साथ बतौर खिलाड़ी किसी की कप्तानी में खेलेंगे। इससे पहले ये नजारा साल 2016 में देखने को मिला था, तब एमएस धोनी टीम के कप्तान थे। दूसरी ओर, टीम इंडिया इस मैदान पर पहली बार वनडे मैच खेलने उतरेगी. वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने इस मैदान पर 3 मुकाबले खेले हैं और इन सभी मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। जो टीम इंडिया के लिए एक अच्छी खबर है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में भारत का रिकॉर्ड बेहद खराब है। टीम इंडिया ने 54 मैचों में से सिर्फ 14 मैचों में ही जीत हासिल की है और 38 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!