TRENDING TAGS :
India vs England test match: बर्मिंघम का मौसम बनाएगा मुकाबला और दिलचस्प, जानें पिच बल्लेबाज या गेंदबाज किसकी करेंगी मदद
India vs England test match: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा मुकाबला 2 जुलाई से बर्मिंघम में खेला जाएगा। इस मुकाबले को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं, वहीं पिच और मौसम दोनों ही मैच को रोचक और चुनौतीपूर्ण बना सकते हैं।
India vs England test match (Photo: Social Media)
India vs England test match: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला का दूसरा मुकाबला मंगलवार 2 जुलाई से बर्मिंघम के प्रतिष्ठित एडगबास्टन स्टेडियम में खेला जाएगा। एडगबास्टन की पिच और बर्मिंघम का मौसम टेस्ट को रोमांचक बनाने के संकेत दे रहे हैं। जहां तेज़ गेंदबाज़ों को शुरुआत में मदद मिलेगी, वहीं पिच की धीमी होती चाल स्पिनरों को अंत में भूमिका निभाने का मौका दे सकती है।
पिच स्विंग और बाउंस के साथ
एडगबास्टन मैदान की पिच पारंपरिक रूप से स्विंग और बाउंस के लिए जानी जाती है। मैच की शुरुआत में खासकर पहले दो दिन तेज़ गेंदबाज़ों को हवा में स्विंग और सीम मूवमेंट से फायदा मिलने की संभावना है। यह गेंदबाज़ों के लिए दबाव बनाने का सबसे अहम समय होगा। तीसरे और चौथे दिन जैसे-जैसे पिच सूखती है, बल्लेबाज़ों के लिए रन बनाना आसान हो जाता है, लेकिन पांचवें दिन पिच में दरारें और फुटमार्क्स बनने लगते हैं, जिससे स्पिन गेंदबाज़ों को मदद मिलने की उम्मीद है।
बर्मिंघम का मौसम होगा खास
भारत की ओर से कुलदीप यादव अहम भूमिका निभा सकते हैं। बर्मिंघम का मौसम टेस्ट मैच में अहम भूमिका निभा सकता है। शुरुआती दो दिनों में बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना है। इससे पिच थोड़ी नमी वाली रहेगी, जो तेज़ गेंदबाज़ों के लिए और ज्यादा मुफीद होगी। बादल और नमी से गेंद को स्विंग करवाने में मदद मिलेगी, इंग्लैंड के अनुभवी गेंदबाज़ शुरुआती झटके देने का माद्दा रखते हैं। मौसम साफ रहा तो बल्लेबाज़ों के लिए रन बनाने की राह आसान हो जाएंगी।
टॉस का महत्व रहेगा अधिक
ऐसे हालातों में टॉस का महत्व और भी बढ़ जाता है। मौसम में नमी और बादल रहे, तो पहले गेंदबाज़ी का फैसला सही साबित हो सकता है। वहीं अगर मौसम साफ और पिच सूखी रही, तो कप्तान पहले बल्लेबाज़ी करना पसंद कर सकते हैं, ताकि बड़ा स्कोर खड़ा किया जा पाएं। एडगबास्टन में हाल के टेस्ट मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 300 से 330 के बीच रहा है, जबकि चौथी पारी में औसतन 150 से 200 रन ही बने हैं। ऐसे में मैच की शुरुआत में रन बनाना आसान होता है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge