TRENDING TAGS :
लीड्स टेस्ट की दूसरी पारी में केएल राहुल और ऋषभ पंत ने जड़े शतक, भारत ने बनाई मजबूत स्थिति
IND Vs ENG Test Match: विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने आक्रामक तेवर अपनाते हुए इंग्लिश गेंदबाजों पर धावा बोल दिया। उन्होंने मात्र 118 गेंदों में 101 रन ठोकते दिए, अपने टेस्ट करियर का आठवां शानदार शतक जड़ा है।
IND Vs ENG Test Match KL Rahul and Rishabh Pant (Photo: Social Media)
IND Vs ENG Test Match: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने कमाल कर दिखाया। भारत की ओर से केएल राहुल और ऋषभ पंत ने शानदार शतक जमाते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। दोनों बल्लेबाजों की सधी हुई और आक्रामक पारियों ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की कमर तोड़ दी और भारत को मैच में वापसी दिलाई है।
राहुल ने संयम भरी पाली खेली
दूसरी पारी की शुरुआत में भारत को शुरुआती झटके जरूर लगे, लेकिन केएल राहुल ने एक छोर संभाले रखा। राहुल ने अपने अनुभव और तकनीक का इस्तेमाल कर 120 रन बनाकर नाबाद खेल रहे है। उन्होंने शुरू में सावधानी बरती, लेकिन जैसे-जैसे विकेट पर समय बिताया, उनके स्ट्रोक्स में आत्मविश्वास दिखाई देने लगा। उनकी पारी में 15 चौके शामिल रहे। राहुल की यह पारी टेस्ट क्रिकेट की क्लासिक बल्लेबाज़ी का उदाहरण रही, जिसमें धैर्य और संतुलन साफ नजर आया।
इंग्लिश गेंदबाजों पर पंत का धावा
वहीं दूसरी तरफ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने आक्रामक तेवर अपनाते हुए इंग्लिश गेंदबाजों पर धावा बोल दिया। उन्होंने मात्र 118 गेंदों में 101 रन ठोकते दिए, अपने टेस्ट करियर का आठवां शानदार शतक जड़ दिया। वह 140 गेंद में 118 रन बनाकर आउट हुए। इस पारी में पंत ने 15 चौके और 3 छक्के शामिल थे। उनकी बल्लेबाज़ी ने मैच की दिशा बदल कर रख दी है। यह उनके टेस्ट करियर का आठवां शतक था। उन्होंने चौथी पारी में शतक लगाने वाले चुनिंदा बल्लेबाजों की सूची में जगह बना ली है।
भारत को संकट से निकाला
केएल राहुल और ऋषभ पंत के बीच चौथे विकेट के लिए हुई 204 रन की साझेदारी ने भारत को संकट से निकालकर नियंत्रण में ला दिया है। दोनों बल्लेबाजों ने एक-दूसरे का शानदार साथ निभाया। राहुल जहां संभलकर खेलते रहे, वहीं पंत ने तेजी से रन बनाए और स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाया। यह साझेदारी भारतीय पारी का सबसे निर्णायक मोड़ साबित हुई। केएल राहुल और ऋषभ पंत की शतकीय पारियों ने भारत को एक बड़ी बढ़त दिलाई और इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge