IND vs ENG Test Match: लीड्स टेस्ट में भारत को इंग्लैंड ने 5 विकेट से हराया, जानें हार के बड़े कारण

IND vs ENG Test Match: इस रिपोर्ट में हार के पांच बड़े कारणों बताएंगे।

Prashant Vinay Dixit
Published on: 25 Jun 2025 11:58 AM IST
IND vs ENG Test Match
X

IND vs ENG Test Match (photo credit: social media)

IND vs ENG Test Match: इंग्लैंड ने लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में भारत को 5 विकेट से हारा दिया। इस जीत से पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पांचवें दिन समाप्त हुए टेस्ट ने भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को निराश करके रख दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम की रणनीति और प्रदर्शन दोनों अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतर सके। इस रिपोर्ट में हार के पांच बड़े कारणों बताएंगे।

भारत की मैच में खराब फील्डिंग

भारतीय टीम की खराब फील्डिंग लीड्स टेस्ट में हार का बड़ा कारण रही है। इस मैच में अनगिनत कैच फील्डरों ने छोड़ दिए। यशस्वी जायसवाल ने अकेले ही मैच में 4 कैच छोड़े हैं। पहली पारी में हैरी ब्रूक का शून्य के स्कोर पर कैच छूटा था, इसी कैच छूटने का नतीजा रहा कि वो 99 रन बनाकर आउट हुए, ब्रूक जल्दी आउट हो जाते तो भारत पहली पारी में 6 रन के बजाय बड़ी बढ़त हासिल कर सकती था, वहीं दूसरी पारी में जायसवाल ने 97 के स्कोर पर डकेट का कैच छोड़ा था, अहम मौके पर डकेट आउट हो जाते तो पूरे मैच का पासा पलट सकता था।

72 रनों के भीतर गंवाए 13 विकेट

भारत की हार का एक कारण लोवर ऑर्डर बल्लेबाजी का ना चलना रहा है। भारतीय टीम ने पहली पारी में एक समय सिर्फ 3 विकेट के नुकसान पर 430 रन बना लिए थे। इसके अगले 41 रनों के भीतर भारतीय टीम ने बाकी 7 विकेट गंवा दिए थे। वहीं जब दूसरी पारी आई तब भी लोवर ऑर्डर बुरी तरह फ्लॉप हो गया। भारतीय टीम ने दूसरी पारी में एक समय 5 विकेट के नुकसान पर 333 रन बना लिए थे, लेकिन अगले 31 रनों के भीतर बाकी 5 विकेट गिर गए, भारतीय टीम ने महज 72 रनों के भीतर 13 विकेट गंवा दिए।

गेंदबाजों का मैच में खराब प्रदर्शन

इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ों ने भारतीय टीम के बल्लेबाजों को छोड़कर सभी पर दबाव बनाकर रखा। वहीं भारतीय गेंदबाज़ इंग्लैंड पर दबाव नहीं बना पाएं। मैच जसप्रीत बुमराह को छोड़कर अन्य गेंदबाज़ों मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दूल ठाकुर और रवींद्र जडेजा में धार नहीं दिखी जो इंग्लिश कंडीशन्स में जरूरत थी। कप्तान भुभमन गिल की रणनीति भी मैदान पर खराब नजर आई। गेंदबाज़ी में लगातार बदलाव, फील्ड सेटिंग में देरी और कुछ अहम मौकों पर डीआरएस का गलत इस्तेमाल टीम पर भारी पड़ गया।

1 / 7
Your Score0/ 7
Priya Singh Bisen

Priya Singh Bisen

Content Writer

Content Writer

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!