×

IND vs ENG test series: भारत बनाम इंग्लैंड दूसरे टेस्ट से बाहर हो सकते ये 3 बड़े खिलाड़ी, बुमराह का इस वजह से...

IND vs ENG test series: भारतीय टीम के तेज़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पहले टेस्ट मैच में शानदार गेंदबाज़ी करते हुए भारत की ओर से पहली पारी में सबसे ज़्यादा पांच विकेट चटकाए थे। उन्होंने मुकाबले में कुल 44 ओवर फेंके थे, जो तेज़ गेंदबाज़ के लिए काफी भारी वर्कलोड माना जाता है।

Prashant Vinay Dixit
Published on: 28 Jun 2025 9:07 PM IST (Updated on: 28 Jun 2025 9:08 PM IST)
IND vs ENG test series
X

IND vs ENG test series (Photo: Social Media)

IND vs ENG test series: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेली जा रही है। पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने भारत को हराकर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। अब सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 जुलाई से बर्मिंघम के एजबैस्टन मैदान पर खेला जाना है। इस मैच में भारतीय टीम बड़े बदलावों के साथ मैदान में उतर सकती है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह समेत तीन खिलाड़ियों को दूसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है।

जसप्रीत बुमराह वर्कलोड के चलते होगें बाहर

भारतीय टीम के तेज़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पहले टेस्ट मैच में शानदार गेंदबाज़ी करते हुए भारत की ओर से पहली पारी में सबसे ज़्यादा पांच विकेट चटकाए थे। उन्होंने मुकाबले में कुल 44 ओवर फेंके थे, जो तेज़ गेंदबाज़ के लिए काफी भारी वर्कलोड माना जाता है। बुमराह की फिटनेस को ध्यान में रखते हुए टीम मैनेजमेंट दूसरे टेस्ट में आराम देने का मन बना सकता है। यह सीरीज़ लंबी है, भारतीय टीम को आगे भी मुकाबले खेलने हैं, ऐसे में बुमराह को रेस्ट देकर युवा तेज़ गेंदबाज अर्शदीप को मौका दिया जा सकता है।

शार्दुल ठाकुर का प्रदर्शन नहीं रहा प्रभावशाली

ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर का पहले टेस्ट में प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। उन्होंने बल्ले से दोनों पारियों में कुल मिलाकर 5 रन बनाए और गेंदबाज़ी में भी मात्र दो विकेट लिए थे। उनके प्रदर्शन में न बल्लेबाज़ी में भरोसा दिखा, जिसके लिए वे जाने जाते हैं, और न ही गेंदबाज़ी में धार देखने को मिली। उनकी जगह टीम इंडिया स्पिन-अनुकूल परिस्थितियों में एक और स्पिन गेंदबाज़ को शामिल कर सकती है या फिर कोई बेहतर बल्लेबाज़ी विकल्प को खेलने का मौका मिल सकता है।

रवींद्र जडेजा की फॉर्म में हुई तरह गिरावट

भारतीय टीम के अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का प्रदर्शन भी पहले टेस्ट में औसत से नीचे रहा था। उन्होंने पहली पारी में 11 रन और दूसरी पारी में नाबाद 25 रन बनाए थे, लेकिन उनकी बल्लेबाज़ी में आक्रामकता या लचीलापन नहीं दिखा, जिसकी टीम को जरूरत थी। गेंदबाज़ी में सिर्फ एक विकेट ही निकाल सके थे। रवींद्र जडेजा लंबे समय से टेस्ट टीम का अभिन्न हिस्सा रहे हैं, लेकिन फॉर्म में नहीं लौटते हैं तो टीम प्रबंधन उनकी जगह अक्षर पटेल जैसे गेंदबाज़ को मौका दे सकती है, जो पहले भी घरेलू पिचों पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Prashant Vinay Dixit

Prashant Vinay Dixit

Reporter

Reporter

Next Story