TRENDING TAGS :
IND vs ENG Test Match: शुभमन गिल इंग्लैंड में दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान
IND vs ENG Test Match: शुभमन गिल ने धैर्य, तकनीक और आक्रामकता का बेहतरीन संगम दिखाया। उन्होंने 231 गेंदों पर शानदार बल्लेबाजी करते हुए, ऐतिहासिक 200 रन पूरे किए। वह मैच में 387 गेंद में 269 रन की जोरदार पारी खेलकर आउट हुए।
Shubman Gill double century in England (Photo: Social Media)
IND vs ENG Test Match: टीम इंडिया के युवा कप्तान और प्रतिभाशाली बल्लेबाज शुभमन गिल ने क्रिकेट इतिहास में एक और स्वर्णिम अध्याय जोड़ दिया है। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुभमन गिल ने न केवल अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक जड़ा, बल्कि इंग्लैंड की सरजमीं पर दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान भी बन गए।
मैच में 387 गेंद में 269 रन बनाएं
एजबेस्टन के मैदान पर शुभमन गिल ने धैर्य, तकनीक और आक्रामकता का बेहतरीन संगम दिखाया। उन्होंने 231 गेंदों पर शानदार बल्लेबाजी करते हुए, ऐतिहासिक 200 रन पूरे किए। वह मैच में 387 गेंद में 269 रन की जोरदार पारी खेलकर आउट हुए। जिसमें 30 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। शुभमन गिल की पारी ना सिर्फ भारत के स्कोर को 600 रन के करीब लेकर पहुंची है, बल्कि इंग्लिश गेंदबाजी क्रम की कमर तोड़ दी है। दोहरे शतक के साथ ही इतिहास के कई पन्ने पलटे गए।
दोहरा शतक लगाने वाले कप्तान
शुभमन गिल इंग्लैंड में टेस्ट दोहरा शतक जमाने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं। इससे पहले कोई भी भारतीय कप्तान इंग्लैंड की जमीन पर ऐसा नहीं कर पाया था। शुभमन गिल सेना देशों (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) में दोहरा शतक जड़ने वाले पहले एशियाई कप्तान बन गए हैं। इससे पहले कई दिग्गज बल्लेबाजों ने मुश्किल विदेशी पिचों पर शानदार पारियां खेलीं, लेकिन बतौर कप्तान उपलब्धि हासिल नहीं हो पाई थी।
क्रिकेट के लिए बेहद खास पारी खेली
यह पारी भारतीय क्रिकेट के लिए बेहद खास मानी जा रही है। गिल ने पिछले कुछ महीनों में खुद को ना केवल एक भरोसेमंद बल्लेबाज, बल्कि एक रणनीतिक कप्तान के रूप में स्थापित किया है। टेस्ट कप्तानी की कमान संभालने के बाद उनका पहला विदेशी दौरा है, उन्होंने पहले ही टेस्ट में अपने नेतृत्व और बल्लेबाजी से दुनिया को काबिलियत का लोहा मनवा दिया। उन्होंने ना केवल तेज गेंदबाजों को आत्मविश्वास से खेला बल्कि इंग्लैंड के स्पिनर जैक लीच को भी करारा जवाब दिया।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge