TRENDING TAGS :
रिटायरमेंट के बाद फिर वापसी करेगा ये लेजेंड खिलाड़ी, फैसले ने मचाई खलबली, अब टीम की होगी नैय्या पार
42 वर्षीय एंडरसन ने एक साल पहले लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर इंग्लैंड के लिए अंतिम टेस्ट खेला था। अब काउंटी चैंपियनशिप में लंकाशर की ओर से खेलते नजर आएंगे।
लंबे समय तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जलवा बिखेरने के बाद संन्यास ले चुके इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने फिर से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में कदम रखने का फैसला किया है। 42 वर्षीय एंडरसन ने एक साल पहले लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर इंग्लैंड के लिए अंतिम टेस्ट खेला था। अब काउंटी चैंपियनशिप में लंकाशर की ओर से खेलते नजर आएंगे। वे डर्बीशर के खिलाफ आगामी मुकाबले में मैदान पर वापसी करेंगे।
बीते कुछ समय से एंडरसन पिंडली की चोट के चलते खेल से दूर थे। जिसकी वजह से उन्होंने मौजूदा सीजन की शुरुआत में लंकाशर के पांच मैचों में हिस्सा नहीं लिया। अब जब उनकी फिटनेस पूरी तरह से लौट आई है, तो उनकी वापसी लड़खड़ाती लंकाशर टीम के लिए काफी अहम मानी जा रही है। टीम इस समय डिवीजन टू की तालिका में सबसे नीचे है और अब तक एक भी जीत दर्ज नहीं कर सकी है। इस मुश्किल घड़ी में कप्तान कीटन जेनिंग्स के इस्तीफे के बाद एंडरसन की मौजूदगी टीम के लिए बड़ी राहत साबित हो सकती है।
लंकाशर को एंडरसन से नई उम्मीदें
एंडरसन की टीम में वापसी निश्चित रूप से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाएगी। सीमित ओवरों से 2015 में दूरी बना चुके एंडरसन ने पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट खेला था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वे इंग्लैंड की टीम के साथ गेंदबाजी सलाहकार की भूमिका में सक्रिय रहे। साल 2025 की शुरुआत में उन्होंने लंकाशर के साथ एक साल का अनुबंध किया था।
जेम्स एंडरसन के करियर की झलक
अपने करियर के दौरान एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में 700 से अधिक विकेट लेकर इतिहास रच दिया। उन्होंने 26.45 की औसत से 704 विकेट चटकाए, जो किसी भी तेज गेंदबाज के लिए एक रिकॉर्ड है। टेस्ट विकेटों के मामले में उनसे आगे केवल दो स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (800) और शेन वॉर्न (708) हैं। उन्होंने 188 टेस्ट मुकाबलों में हिस्सा लिया, जो सचिन तेंदुलकर (200 टेस्ट) के बाद सबसे ज्यादा हैं। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा है, जहां उन्होंने 298 मैचों में 24.52 की औसत से 1126 विकेट झटके।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge