IPL को लेकर विदेशी खिलाड़ियों को इस पूर्व ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी ने दी नसीहत, बोले- अगर मैं होता तो ये करता

IPL 205: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के कारण आईपीएल को कुछ समय के लिए स्थगित करना पड़ा था। जिसके चलते विदेशी खिलाड़ी अपने-अपने देशों को लौट गए थे। अब जब टूर्नामेंट दोबारा शुरू हो रहा है तब मिचेल स्टार्क जैसे कई खिलाड़ी वापसी नहीं कर रहे हैं।

Newstrack          -         Network
Published on: 16 May 2025 4:37 PM IST
Mitchell Johnson
X

Mitchell Johnson (Photo: Social Media)

IPL 2025 के शेष मुकाबले 17 मई से दोबारा शुरू होंगे। लेकिन टीमों के सामने सबसे बड़ी चुनौती अपने विदेशी खिलाड़ियों को दोबारा भारत बुलाने की है। कई विदेशी क्रिकेटर्स ने भारत लौटकर दोबारा खेलने से इनकार कर दिया है। यही स्थिति पाकिस्तान सुपर लीग में भी देखने को मिल रही है। जहां विदेशी खिलाड़ियों की वापसी को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है।

इस पूरे मसले पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने अपनी राय रखी है। उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात को देखते हुए खिलाड़ियों की सुरक्षा सबसे ज्यादा मायने रखती है और ऐसे में आईपीएल या पीएसएल जैसे टूर्नामेंट में खेलने का फैसला पूरी तरह व्यक्तिगत होना चाहिए। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के कारण आईपीएल को कुछ समय के लिए स्थगित करना पड़ा था। जिसके चलते विदेशी खिलाड़ी अपने-अपने देशों को लौट गए थे। अब जब टूर्नामेंट दोबारा शुरू हो रहा है तब मिचेल स्टार्क जैसे कई खिलाड़ी वापसी नहीं कर रहे हैं। इसी तरह राजस्थान रॉयल्स के जोफ्रा आर्चर और चेन्नई सुपर किंग्स के सैम करन व जेमी ओवर्टन भी शेष मैचों में नजर नहीं आएंगे।

पीएसएल पर भी इसका असर पड़ा है। जहां कुछ नामचीन विदेशी खिलाड़ी लीग के फिर से शुरू होने के बावजूद खेलने से पीछे हट गए हैं। अपने एक कॉलम में मिचेल जॉनसन ने इसे लेकर लिखा, अगर मुझे यह तय करना होता कि क्या मैं आईपीएल के लिए दोबारा भारत जाऊं तो मेरा जवाब साफ तौर पर ‘ना’ होता। खिलाड़ियों की जान और सुरक्षा पैसों से कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण है। यह हर खिलाड़ी का व्यक्तिगत निर्णय होना चाहिए और किसी पर भी खेलने का दबाव नहीं होना चाहिए चाहे वह आईपीएल हो या पीएसएल।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story