TRENDING TAGS :
मोहम्मद सिराज बने ICC के सर्वश्रेष्ठ प्लेयर, इंग्लैंड सीरीज की मेहनत का मिला इनाम
Mohammad Siraj became ICC player of the month: मोहम्मद सिराज को इंग्लैंड सीरीज में किए गए बेहतरीन प्रदर्शन के बदौलत आईसीसी द्वारा अगस्त महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मन्थ का अवॉर्ड दिया गया है।
mohammad siraj became icc player of the month
Mohammad Siraj: भारतीय टीम के मुख्य तेज गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज को आईसीसी ने बड़े अवॉर्ड से नवाजा है। इंग्लैंड सीरीज में किए गए बेहतरीन प्रदर्शन के बदौलत सिराज को आईसीसी ने अगस्त महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मन्थ चुना है। हालाँकि जैसा प्रदर्शन सिराज ने किया था, उसके लिए वो ये खिताब डिजर्व भी करते। इस अवॉर्ड को पाने के लिए सिराज ने मैट हेनरी और जेडन सील्स जैसे गेंदबाजों को पीछे छोड़ा है।
इंग्लैंड में किए गए दमदार प्रदर्शन का इनाम
मोहम्मद सिराज की भूमिका इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज को ड्रॉ कराने में अहम रही थी। 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर रही थी। जिसमें मोहम्मद सिराज गेंद से भारतीय टीम के सबसे असरदार हथियार रहे थे। उन्होंने 5 टेस्ट की 9 पारियों में सबसे ज्यादा 23 विकेट झटके थे। सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 2 बार 5 विकेट, साथ ही 1 बार 4 विकेट लेने का कारनामा किया था। उन्होंने 32.43 की औसत से 23 विकेट झटके थे। खासकर जब भारतीय टीम को पाँचवे टेस्ट के दौरान जब जसप्रीत बुमराह टीम में नहीं मौजूद थे, उस वक्त सिराज का सबसे अधिक साथ मिला था। 5 टेस्ट मैचों के दौरान 170 ओवरों से अधिक गेंदबाज़ी करने के बावजूद जब सिराज ने जब सीरीज की अपनी अंतिम और निर्णायक गेंद फेंकी तो उसकी रफ़्तार 145 किमी प्रति घंटे थी।
साथी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को दिया श्रेय
अगस्त 2025 के लिए ICC मेंस प्लेयर ऑफ द मंथ बनने के बाद सिराज ने कहा कि ये अवॉर्ड उनके लिए काफी स्पेशल है। एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज काफी यादगार रही, जिसमें दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर हुई। सिराज ने आगे कहा कि ये अवॉर्ड जितना उनके लिए अहम है। उतना ही उनके सपोर्ट स्टाफ और बाकी खिलाड़ियों के लिए भी है। ये उनके मुझ पर कायम भरोसे की जीत है। भारत की जर्सी में मेरा इरादा हमेशा अपना बेस्ट देने का होता है।
एशिया कप में नहीं हुआ चयन
बहरहाल इतने कमाल के प्रदर्शन के बावजूद सिराज को एशिया कप 2025 के लिए नहीं चुना गया। इस बात का फैंस ने काफ़ी विरोध भी किया था लेकिन चयन समिति तो अपने ही हिसाब से काम करती है। वैसे भी जब से गौतम गंभीर टीम के हेड कोच बने हैं, सिराज भारत की व्हाइट बाल टीम से बाहर ही चल रहे हैं। हालाँकि सिराज इस वक्त अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेन्ड कर रहे हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!