TRENDING TAGS :
एमएस धोनी पीते है हुक्का? इरफान पठान के 5 साल पुराने बयान ने सोशल मीडिया पर मचा दी है खलबली
आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान जॉर्ज बेली ने भी यह बात बोली थी कि एमएस धोनी अक्सर हुक्का पीते थे
Cricket News: भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज और पूर्व कप्तान एमएस धोनी सोशल मीडिया पर अक्सर सुर्खियों में बने रहते है। इसका कारण उनकी बहुत बड़ी फैन फालोइंग, स्टारडम और भारतीय क्रिकेट के प्रति योगदान है। मगर इन सभी विषयों से अधिक अगर कोई और फैक्टर अपना इफेक्ट डालता है तो वह है ट्रोलिंग और विवादित माजरे। हालाँकि धोनी खुद कभी किसी के बारे में कोई बयान देना पसंद नहीं करते। लेकिन उनके साथी खिलाड़ी कुछ अतरंगी बयानों से खलबली मचा ही देते है। ऐसा ही कुछ हुआ है एमएस के काफ़ी पुराने टीममेट इरफान पठान के 5 साल पहले दिए गए एक बयान की वजह से।
दरअसल 2020 में इरफान पठान ने एक इंटेरव्यू के दौरान कहा था कि वे उन खिलाड़ियों में से नहीं थे जो एमएस धोनी के कमरे में जा के हुक्का लगाते थे। जिसका स्पष्ट मतलब निकलता है कि इरफान कहना चाह रहे हैं कि धोनी हुक्का पीते थे। वैसे इरफान पहले प्लेयर नहीं हैं जिन्होनें ये दावा किया। उनके अलावा आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान जॉर्ज बेली ने भी यह बात बोली थी कि एमएस धोनी अक्सर हुक्का पीते थे, और ऐसा वे इसलिए करते थे जिससे की टीम के सब खिलाड़ी एकजुट रह कर खेले। वैसे माजरा चाहे जो हो, लेकिन फैंस इस बयान के सोशल मीडिया पर जमकर मीम बना रहे है, और एक बार फिर धोनी के सोशल मीडिया के ट्रेंडिंग पेज पर ले आए है।
एम एस को वैसे एक पार्टी के दौरान भी हुक्का पीते हुए स्पॉट किया गया था। वैसे ये आरोप और ऐसे दावे कि टीम प्लेयर्स को इकट्ठा रखने के लिए हुक्का पिया जाए अतरंगीपन ही लगते है। वैसे इन दावों में कितनी सच्चाई है और कितना फरेब इसकी पुष्टि भी कर पान मुश्किल ही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!