TRENDING TAGS :
द्रविड़ के बाद अब सैमसन भी छोड़ेंगे राजस्थान का साथ? जानें कौन बनेगा अगला कप्तान...
इस खिलाड़ी को मिल सकती है टीम की कमान... संगाकारा होंगे अगले कोच
after Dravid, Samson will also leave Rajasthan Royals
IPL News: भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे महान टेस्ट बल्लेबाज और अपनी कोचिंग से इंडिया को 2024 का टी-20 वर्ल्ड कप जिताने वाले राहुल द्रविड़ नें सभी को चौंकाते हुए राजस्थान की कोचिंग से इस्तीफा दे दिया है। उनके इस निर्णय के बाद अब यह भी कयास लगाया जा रहा है कि टीम के वर्तमान कप्तान संजू सैमसन भी टीम का साथ छोड़ने वाले हैं।
सैमसन भी छोड़ेंगे टीम का साथ?
साल 2024 में इंडियन टीम को अपनी कोचिंग से टी-20 वर्ल्ड कप जिताने के बाद राहुल द्रविड़ नें इंडियन टीम की कोचिंग से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद 2025 में वे अपनी पूर्व आईपीएल फ्रेंचाईजी जहां से उन्होंने अपनी कोचिंग जर्नी की शुरुआत की थी, राजस्थान रॉयल्स में हेड कोच के तौर पर वापस लौटे थे। उनकी इंडियन टीम में सफलता को देखते हुए राजस्थान फ्रेंचाईजी और फैंस भी काफ़ी खुश थे कि द्रविड़ अपनी वही विनिंग स्ट्रीक आगे भी जारी रखेंगे। लेकिन पैर में हुई इंजरी या अंदाजा लगाया जा रहा है कि टीम के कप्तान संजू सैमसन के साथ खराब रिश्तों के कारण टीम को उम्मीद किया हुआ परिणाम न मिल सका नतीजा राजस्थान प्लेओफ़्स में भी क्वालिफ़ाई नहीं कर पाई।
सीजन 2025 के अंत के बाद से ही संजू सैमसन अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स के जरिए यह दर्शा रहे हैं, कि वे राजस्थान टीम से खुश नहीं हैं और टीम का साथ छोड़ना चाहते हैं। इस बात की पुष्टि तब से मानी जा रही है, जब सैमसन, रविचंद्रन आश्विन के यूट्यूब क्रिकेट शो कुट्टी स्टोरीज में गए थे। वहा आश्विन नें उनसे पूछा था कि अगर सैमसन को टाइम मशीन मिलें और यह मौका दिया जाए कि वो पास्ट में जा के कोई भी घटना बदल सकते हों तो वे क्या करेंगे। जिसके जवाब में सैमसन नें कहा- मैं राजस्थान से ऑक्शन में न रिटेन होना पसंद करता। इन कथनों से यह तो साफ हो चुका है, कि राजस्थान फ्रेंचाईजी सब कुछ तो अच्छा नहीं ही चल रहा है।
किसी मिलेगी अगली कप्तानी?
राजस्थान रॉयल्स की बैक और यंग कोर को देखा जाए तो उन्हे सैमसन के जाने से कोई खास फ़र्क तो नहीं पड़ने वाला। जिसका कारण है टीम के पास मौजूद अतिरिक्त विकल्प। इंडियन टीम के सबसे उभरते सितारों में से तीन बड़े नाम यशस्वी जायसवाल, रियान पराग और ध्रुव जूरेल जैसे प्लेयर्स इस समय राजस्थान के ही पार्ट हैं और लीडरशिप रोल के लिए भी उपयुक्त है। इन सभी नामों के अलावा भारतीय क्रिकेट की युवा सनसनी, उभरते वैभव सूर्यवंशी भी राजस्थान का ही हिस्सा हैं, जिन्होनें अपने बल्ले की फायर पिछले ही सीजन में सभी को दिखा दी है।
संगकारा होंगे अगले कोच?
अब द्रविड़ के कोचिंग छोड़ने के बाद टीम के पास जो सबसे बढ़िया विकल्प मौजूद है, वो हैं टीम के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट कुमार संगाकरा का नाम। संगाकरा पहले भी राजस्थान की कोचिंग कर चुके हैं। तो ऐसे में अब यह देखना होगा कि क्या टीम संगाकारा को ही अगला कोच बनाएगी, या फिर किसी अन्य विकल्प की ओर अपना रुख बदलेगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!