2025 एशिया कप: BCCI ने टीम इंडिया का ऐलान किया, शुभमन गिल बने उपकप्तान, श्रेयस अय्यर और सिराज हुए बाहर

2025 एशिया कप के लिए BCCI ने टीम इंडिया का ऐलान किया है। सूर्यकुमार यादव को कप्तान और शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है। श्रेयस अय्यर और मोहम्मद सिराज को टीम से बाहर रखा गया है। जानिए पूरी टीम की लिस्ट।"

Harsh Sharma
Published on: 19 Aug 2025 3:09 PM IST (Updated on: 19 Aug 2025 3:14 PM IST)
2025 Asia Cup BCCI announces Team
X

2025 Asia Cup BCCI announces Team

एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस बार सूर्यकुमार यादव को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है, जबकि शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है। पहले अक्षर पटेल उपकप्तान थे, लेकिन अब वह टीम में नहीं हैं। जसप्रीत बुमराह इस टूर्नामेंट में भारत के मुख्य गेंदबाज होंगे।श्रेयस अय्यर, जो हाल ही में शानदार प्रदर्शन कर रहे थे, को इस बार टीम में जगह नहीं मिली है। इसके अलावा, मोहम्मद सिराज को भी टीम से बाहर रखा गया है।

उपकप्तानी में बदलाव

सूर्यकुमार यादव के कप्तान बनने के बाद से टीम इंडिया ने अब तक कोई भी टी20 सीरीज नहीं हारी है। एशिया कप में भी उनकी कप्तानी रहेगी, लेकिन इस बार अक्षर पटेल से उपकप्तानी छिनकर शुभमन गिल को दी गई है। गिल जुलाई 2024 में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के बाद से कोई भी टी20 सीरीज नहीं खेल पाए थे, लेकिन अब वह करीब 13 महीने बाद टी20 टीम में वापसी कर रहे हैं।

श्रेयस अय्यर को नहीं मिली जगह

श्रेयस अय्यर ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे और आईपीएल 2025 में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा था। बतौर कप्तान उन्होंने पंजाब को फाइनल तक पहुंचाया और व्यक्तिगत रूप से 50.33 की औसत से 604 रन बनाए थे। इसके बावजूद, सेलेक्टर्स ने उन्हें एशिया कप टीम में जगह नहीं दी। वहीं, मोहम्मद सिराज को लेकर यह चर्चा थी कि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बाद उन्हें आराम दिया जा सकता है।

टीम इंडिया स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह।

1 / 9
Your Score0/ 9
Harsh Sharma

Harsh Sharma

Content Writer

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!