TRENDING TAGS :
Lucknow News: स्वर्गीय रणबहादुर सिंह स्मारक जिला बैडमिंटन चैम्पियनशिप 2025 का शुभारंभ, पहले दिन बीबीडी एकेडमी का रहा दबदबा
Lucknow News: आयोजकों के अनुसार प्रतियोगिता का समापन 29 जून को विजेताओं के सम्मान समारोह के साथ किया जाएगा।
Lucknow News:
Lucknow News: स्वर्गीय रणबहादुर सिंह स्मारक जिला बैडमिंटन चैम्पियनशिप 2025 की शुरुआत हो गई है। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का शुभारंभ सुहास एलवाई आईएएस सचिव खेल विभाग उत्तर प्रदेश ने किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ की सचिव डॉ. सुधर्मा सिंह मौजूद रहीं। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और 11 वर्ष से कम आयु के खिलाड़ियों के साथ खेलकर उन्हें प्रोत्साहित किया।
निर्णायक की भूमिका में रविन्द्र चौहान
उन्होंने अपना खेल अनुभव भी मौजूद बच्चों से साझा किया। जिला बैडमिंटन संघ सचिव अनिल ध्यानी ने बताया कि सभी वर्गों के मैच सुबह 10:30 बजे से शुरू हुए। उससे पहले खिलाड़ियों ने सुबह 10:00 बजे निर्णायक रविन्द्र चौहान के समक्ष अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। टूर्नामेंट के पहले दिन बीबीडी के खिलाड़ियों ने विभिन्न मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपने दमदार खेल का परिचय दिया।
अंडर-11 बालिका एकल वर्ग
अभिसारिका सिंह (बीबीडी एकेडमी)
रिद्धिमा (बीबीडी एकेडमी)
नामया सिंह (बीबीडी एकेडमी)
अंडर-13 बालक एकल वर्ग
अर्थ चौधरी (बीबीडी एकेडमी)
आरच अग्रमाल (बीबीडी एकेडमी)
देवादित्य सिंह (डालीबाग एकेडमी)
अन्य मुकाबलों में परिणाम
इकांशी सिंह ने 21-14 से हराया।
श्रेयाश ने 21-14 से जीत दर्ज की।
श्रेयांश ने 21-13 से जीत हासिल की।
संकल्प दुबे ने 21-7 से जीत दर्ज की।
अरुणिमा ने 21-15 से मुकाबला जीता।
ईरा सिंह ने 21-11 से विजय प्राप्त की।
अनबय मौर्या ने 21-11 से मुकाबला जीता।
अशांक ने 21-5 से मुकाबले में जीत दर्ज की।
मो. नवाज अहमद ने 21-13 से जीत दर्ज की।
निशांत श्रीवास्तव ने 21-18 से जीत हासिल की।
प्रतियोगिता का 29 जून को समापन
टूर्नामेंट के आगामी मुकाबलों को लेकर खिलाड़ियों और दर्शकों में उत्साह देखने को मिल रहा है। आयोजकों के अनुसार प्रतियोगिता का समापन 29 जून को विजेताओं के सम्मान समारोह के साथ किया जाएगा। उद्घाटन समारोह कार्यक्रम में उपाध्यक्ष अरुण कक्कड़, पूर्व प्रशिक्षक देवेन्द्र कौशल, डॉ. योगेश शेट्टी और अभिजीत यादव आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!