TRENDING TAGS :
पाकिस्तान ने एशिया कप टीम का ऐलान किया, बाबर-रिजवान की छुट्टी, युवा खिलाड़ियों को मौका!
Asia Cup 2025: पाकिस्तान ने एशिया कप 2025 के लिए अपनी 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को बाहर कर युवा खिलाड़ियों पर विश्वास जताया गया।
Asia Cup 2025: 9 सितंबर से एशिया कप 2025 की शुरुआत हो रही है। पाकिस्तान ने अपनी 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस बार एशिया कप टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस टूर्नामेंट के लिए बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को टीम से बाहर कर दिया है। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान की कप्तानी सलमान अली आगा करेंगे।
युवा खिलाड़ियों पर सेलेक्टर्स का भरोसा
पाकिस्तान के सेलेक्टर्स ने एशिया कप 2025 के लिए युवा खिलाड़ियों पर पूरा भरोसा जताया है। टीम में हसन नवाज, सलमान मिर्जा और सुफियान मुकीम जैसे उभरते हुए खिलाड़ियों को जगह दी गई है। हसन नवाज ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था। वहीं, अनुभवी खिलाड़ियों के रूप में शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, फखर जमान और खुशदिल शाह भी टीम का हिस्सा हैं। मोहम्मद हारिस को विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में टीम में रखा गया है।
एशिया कप में ओमान से होगी पाकिस्तान की पहली भिड़ंत
एशिया कप से पहले पाकिस्तान 29 अगस्त से 7 सितंबर तक UAE में ट्राई सीरीज खेलेगा। इस सीरीज में पाकिस्तान, अफगानिस्तान और यूएई की टीमें भाग लेंगी। पाकिस्तान अपनी एशिया कप वाली टीम के साथ ही इस ट्राई सीरीज में भी हिस्सा लेगा। एशिया कप 2025 में पाकिस्तान अपना पहला मैच 12 सितंबर को ओमान के खिलाफ खेलेगा। इसके बाद 14 सितंबर को भारत के खिलाफ रोमांचक मुकाबला होगा, जिसे लेकर फैंस बेहद उत्सुक हैं। 17 सितंबर को पाकिस्तान का मुकाबला यूएई से होगा। ये सभी मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होंगे।
एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान की टीम
सलमान अली आगा (कप्तान), मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, शाहीन शाह अफरीदी, सुफियान मुकीम, सैम अयूब और सलमान मिर्जा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!