TRENDING TAGS :
आतंकियों के साथ कोई खेल नहीं: लीजेंड्स लीग में भारत-पाक मैच रद्द, शिखर धवन बोले- 'मेरे लिए मेरा देश सब कुछ', आयोजकों ने माफी मांगी
India vs Pakistan Legends match cancelled: WCL में भारत-पाकिस्तान लीजेंड्स मैच को विवाद और खिलाड़ियों की नाराजगी के बाद रद्द कर दिया गया। शिखर धवन ने कहा, "मेरा देश मेरे लिए सब कुछ है", जबकि आयोजकों ने माफी मांगी। जानिए इस विवाद के पीछे की पूरी कहानी।
India vs Pakistan Legends match cancelled: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) में होने वाला भारत बनाम पाकिस्तान लीजेंड्स मैच अब रद्द कर दिया गया है। मैच को लेकर उठे विवाद और खिलाड़ियों की नाराजगी के बाद आयोजकों ने आधिकारिक बयान जारी कर इसकी घोषणा की। इससे पहले भारत के कई पूर्व क्रिकेटरों- हरभजन सिंह, शिखर धवन, सुरेश रैना और यूसुफ पठान- ने इस मैच से अपना नाम वापस ले लिया था। शिखर धवन ने इस पर सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा था, "मेरा देश मेरे लिए सब कुछ है और देश से बढ़कर कुछ नहीं होता।
WCL ने क्या कहा
WCL ने अपने बयान में कहा, "हम WCL में हमेशा क्रिकेट से प्यार करते आए हैं और हमारा मुख्य उद्देश्य दर्शकों को अच्छे और खुशी भरे पल देना रहा है। जब हमें पता चला कि इस साल पाकिस्तान की हॉकी टीम भारत आ रही है और हाल ही में भारत-पाकिस्तान वॉलीबॉल मैच समेत अन्य खेलों में दोनों देशों के बीच मुकाबले हो रहे हैं, तो हमने सोचा कि WCL में भारत-पाकिस्तान का मैच आयोजित कराकर लोगों के लिए कुछ यादगार और खुशी के पल बनाए जाएं।
बयान में आगे कहा गया
WCL ने कहा, "हम समझते हैं कि इस प्रक्रिया में हमने कई लोगों की भावनाओं को आहत किया और अनजाने में कई संवेदनाओं को भड़का दिया। इससे भी अधिक, हमने उन भारतीय क्रिकेट लीजेंड्स को असहज स्थिति में डाल दिया जिन्होंने देश को गर्व दिलाया है। साथ ही, हमने उन ब्रांड्स को भी प्रभावित किया जो सिर्फ खेल के प्रति अपने प्यार के कारण हमारा समर्थन कर रहे थे। इसलिए, हमने भारत-पाकिस्तान मुकाबला रद्द करने का फैसला किया है।"
आयोजकों ने मांगी माफी
आयोजकों ने कहा, "हम एक बार फिर से उन सभी भावनाओं को आहत करने के लिए दिल से माफी मांगते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि लोग समझेंगे कि हमारा मकसद केवल क्रिकेट प्रेमियों को खुशी के पल देना था।"
आतंक के साथ कोई बातचीत नहीं
शिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने WCL में भारत-पाकिस्तान मुकाबला रद्द होने पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने ट्वीट किया, "धन्यवाद। आतंक के साथ कोई बातचीत नहीं और उन खिलाड़ियों के साथ कोई क्रिकेट नहीं जिन्होंने संघर्ष के दौरान मेरे देश का अपमान किया। देश की सामूहिक आवाज पर्वतों को भी हिला सकती है। उन सभी का आभार जिन्होंने पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मुकाबलों का विरोध किया और मेरे इस मैच को रद्द करने की मांग का समर्थन किया। यह अब हो चुका है- WCL ने भारत-पाकिस्तान मैच को रद्द कर दिया है। जय हिंद!
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!