Lucknow News: 'फन का स्पोर्ट्स चैंपियन' सीजन-2 का समापन, विजेताओं को किया गया सम्मानित

Lucknow News: फन रिपब्लिक मॉल में आयोजित 15 दिवसीय स्पोर्ट्स फेस्टिवल में प्रतिदिन विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं और गतिविधियां आयोजित की गई।

Prashant Vinay Dixit
Published on: 22 Jun 2025 7:26 PM IST (Updated on: 22 Jun 2025 7:26 PM IST)
Conclusion of Sports Champions of Fun Season-2, Winners Awarded
X

'फन का स्पोर्ट्स चैंपियन' सीजन-2 का समापन, विजेताओं को किया गया सम्मानित (Photo- Newstrack)

Lucknow News: शहर के फन रिपब्लिक मॉल में आयोजित ‘फन का स्पोर्ट्स चैंपियन’ का दूसरा सीजन रविवार समापन हो गया। दो हफ्ते तक खेल और मनोरंजन से भरपूर आयोजन चलता रहा। इसमें बच्चों और युवाओं को मंच मिला और शहरवासियों को मनोरंजन का अवसर दिया। सभी विजेताओं को ट्रॉफी और पुरस्कार देकर समापन समारोह में सम्मानित किया गया।

स्पोर्ट्स फेस्टिवल 15 दिन तक चला

इस इवेंट की शुरुआत आठ जून को हुई थी, जिसका उद्घाटन प्रियंका शैली मिश्रा ने किया था। बता दे प्रियंका मिश्रा पूर्व अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी हैं उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) की सीनियर महिला चयन समिति की अध्यक्ष होने के साथ में लखनऊ महिला विंग प्रमुख हैं। फन रिपब्लिक मॉल में आयोजित 15 दिवसीय स्पोर्ट्स फेस्टिवल में प्रतिदिन विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं और गतिविधियां आयोजित की गई।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर विशेष

इस आयोजन में क्रिकेट, बास्केटबॉल, जिम्नास्टिक, वेटलिफ्टिंग, शतरंज, पिकल बॉल, बैडमिंटन और टेबल टेनिस जैसे लोकप्रिय खेल शामिल थे। इसके अलावा, बच्चों और युवाओं के लिए फन एक्टिविटीज, गेम्स, क्विज, वर्कशॉप्स और मनोरंजन से भरपूर कार्यक्रम भी हुए। विशेष रूप से 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मॉल पूरी तरह ‘योगमय’ हो गया था। इस दिन योग से संबंधित वर्कशॉप्स, लाइव डेमोंस्ट्रेशन और प्रतिभागियों की भागीदारी ने पूरे माहौल को सकारात्मक ऊर्जा से भर दिया था।

खेल भावना को बढ़ावा देने का प्रयास

समापन समारोह में मॉल के जनरल मैनेजर अश्वनी सिंह ने कहा, फन का स्पोर्ट्स चैंपियन सीजन-2 लखनऊ के युवाओं और बच्चों के लिए एक ऐसा मंच था, जहां प्रतिभा को खुले तौर पर प्रदर्शित किया। यह आयोजन सिर्फ एक प्रतियोगिता नहीं बल्कि फिटनेस, टीमवर्क और खेल भावना को बढ़ावा देने का प्रयास था। उन्होंने यह बताया कि शहर के कोने-कोने से आए खिलाड़ियों ने आयोजन को खास बनाया। इस आयोजन के माध्यम से फन रिपब्लिक मॉल ने साबित किया कि वह केवल एक शॉपिंग हब नहीं है।

शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल को दिया बढ़ावा

यह लखनऊवासियों के लिए एक कम्युनिटी सेंटर भी है, जहां शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल और मनोरंजन सभी को बढ़ावा दिया जाता है। प्रतिभागी खिलाड़ियों के साथ पहुंचे परिवारजनों ने भी आयोजन की सराहना की और बच्चों की भागीदारी को प्रेरणादायक बताया। फन का स्पोर्ट्स चैंपियन’ का दूसरा सीजन न सिर्फ सफल रहा, बल्कि मॉल प्रबंधन ने भविष्य में ऐसे और आयोजनों की संभावनाओं को मजबूत किया है। विजेताओं की मुस्कान और दर्शकों की तालियों ने आयोजन को यादगार बना दिया।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!