TRENDING TAGS :
फिर बेइज्जत हुआ पाकिस्तान! OIC मंच पर भारत का ‘परमाणु पलटवार’, पाकिस्तान की हर चाल नाकाम – दुनिया के सामने बेनकाब हुआ इस्लामाबाद
Pakistan OIC controversy: OIC मंच पर भारत के खिलाफ की गई पाकिस्तान की टिप्पणियों को भारत ने न सिर्फ सिरे से खारिज किया बल्कि पूरी दुनिया को बता दिया कि OIC अब इस्लामी एकता का मंच नहीं बल्कि पाकिस्तान की झूठ की फैक्ट्री बनकर रह गया है।
Pakistan OIC controversy: दुनिया के सबसे बड़े मुस्लिम देशों के संगठन OIC की बैठक में पाकिस्तान ने एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगला, लेकिन इस बार भारत ने ऐसा करारा जवाब दिया कि इस्लामाबाद की जुबान ही बंद हो गई। तुर्की में OIC की विदेश मंत्रियों की बैठक पाकिस्तान के लिए जैसे एक और मौका था अपनी पुरानी रट लगाने का, लेकिन इस बार भारत ने कूटनीति की तलवार से पाकिस्तान की झूठी कहानियों को चीरकर रख दिया।
OIC मंच पर भारत के खिलाफ की गई पाकिस्तान की टिप्पणियों को भारत ने न सिर्फ सिरे से खारिज किया बल्कि पूरी दुनिया को बता दिया कि OIC अब इस्लामी एकता का मंच नहीं बल्कि पाकिस्तान की झूठ की फैक्ट्री बनकर रह गया है। विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान की बेतुकी बयानबाजी पर करारा प्रहार करते हुए साफ कहा कि पाकिस्तान लगातार OIC जैसे मंच का दुरुपयोग कर रहा है – वो भी तब, जब पाकिस्तान खुद आतंकवाद को अपनी ‘राज्य नीति’ बना चुका है। पाकिस्तान की ये बौखलाहट कोई नई नहीं है। हर बार OIC की बैठक होती है, पाकिस्तान कश्मीर का मुद्दा उठाकर अपने गिरेबान से ध्यान हटाना चाहता है। लेकिन इस बार भारत ने सीधा हमला बोला – पाकिस्तान के झूठ और दोहरे चेहरे को पूरी दुनिया के सामने उधेड़कर रख दिया।
OIC की चुप्पी शर्मनाक – भारत का तीखा हमला
भारत ने OIC को आईना दिखाते हुए कहा कि जब पाकिस्तान से निकले आतंकवादियों ने पहलगाम में निर्दोष तीर्थयात्रियों की जान ली, तब यही OIC शर्मनाक तरीके से चुप रहा। भारत ने कहा कि OIC की इस चुप्पी ने वैश्विक आतंकवाद के खिलाफ बने अंतरराष्ट्रीय समझौते और सहयोग का अपमान किया है। भारत ने साफ शब्दों में कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है, और पाकिस्तान जैसी फेल स्टेट को कोई अधिकार नहीं कि वह OIC जैसे मंच का इस्तेमाल कर भारत के खिलाफ साजिश करे।
पाकिस्तान ने भारत पर ‘सैन्य आक्रामकता’ का आरोप लगाते हुए OIC से समर्थन मांगा, लेकिन भारत ने इसका भी मुंहतोड़ जवाब दिया। भारत ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर भारत का वैध और आत्मरक्षा में किया गया सैन्य अभियान था, जिसका मकसद पाकिस्तान में सक्रिय उन आतंकी ठिकानों को नष्ट करना था जो भारत के निर्दोष नागरिकों पर हमले कर रहे थे।
पाकिस्तान की ‘जवाबी कार्रवाई’ की पोल खोल दी भारत ने
सबसे बड़ा झटका पाकिस्तान को तब लगा जब भारत ने उसकी कथित ‘जवाबी कार्रवाई’ की सच्चाई OIC और पूरी दुनिया के सामने रख दी। भारत ने कहा कि पाकिस्तान की यह जवाबी कार्रवाई आतंकियों पर नहीं बल्कि भारत के नागरिक इलाकों पर थी। नतीजा – कई निर्दोष लोगों की जान गई, उनके घर तबाह हुए। पाकिस्तान ने जानबूझकर नागरिकों को निशाना बनाया ताकि दुनिया में भारत को बदनाम किया जा सके।
लेकिन इस बार पाकिस्तान का यह चालाकी भरा खेल कामयाब नहीं हुआ। भारत ने OIC से साफ कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद और मानवाधिकारों पर दुनिया को उपदेश देने की कोशिश न करे, क्योंकि पाकिस्तान का खुद का रिकॉर्ड दुनिया में सबसे बदतर है। भारत ने पाकिस्तान पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि जो देश आतंकवादियों की सुरक्षित पनाहगाह बना हुआ है, जिसके शहर-शहर में आतंक की फैक्ट्रियां चल रही हैं, उसे OIC जैसे मंच पर दूसरों को नैतिकता का पाठ पढ़ाने का कोई हक नहीं।
भारत की सर्जिकल स्ट्राइक जैसे जवाब से पाकिस्तान एक्सपोज
इस पूरे घटनाक्रम ने एक बात फिर साबित कर दी – पाकिस्तान कूटनीति में भी उतना ही फिसड्डी है जितना अपनी अर्थव्यवस्था में। भारत ने न सिर्फ पाकिस्तान के झूठ को उजागर किया, बल्कि OIC मंच को भी यह याद दिलाया कि अब यह मंच किसी देश के प्रोपेगेंडा का औजार न बने। OIC की चुप्पी पर भारत का हमला उतना ही सटीक और घातक था जितना LOC पर भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक। अब सवाल ये है कि क्या OIC भविष्य में पाकिस्तान के इस राजनीतिक दुरुपयोग पर लगाम लगाएगा या यूं ही इस्लामाबाद के झूठ का अड्डा बना रहेगा? एक बात तो तय है – इस बार पाकिस्तान का पर्दाफाश पूरी दुनिया ने देख लिया है, और भारत ने साबित कर दिया कि कूटनीति में भी वो अब किसी से कम नहीं। पाकिस्तान के झूठ का खेल अब खत्म होने वाला है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge